Friday, September 20, 2024

इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं | इंस्टाग्राम कितने फॉलोवर्स पर पैसा देते हैं?

इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं:- (1k, 10k से 100k फॉलोअर्स & View के) सोशल मीडिया आज के समय में हमारी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है सोशल मीडिया के लिए आज बहुत सारे प्लेटफार्म है जिनमें से इंस्टाग्राम एक काफी मशहूर प्लेटफार्म है आपने भी इंस्टाग्राम का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। 

इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं

इंस्टाग्राम पर केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी काम किया जाता है, बहुत सारे सेलिब्रिटीज इंस्टाग्राम का उपयोग करके लाखों रुपए कमा रहे हैं, ऐसे में इंस्टाग्राम पर जो नए यूजर्स होते हैं और पैसे कमाने के लिए इच्छुक होते हैं वह अक्सर जानना चाहते हैं कि आखिर भारत में इंस्टाग्राम पर कब और कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे मिलते हैं। 


अगर आप भी इसी तरह के सवालों को जवाब जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल के अंत तक आप जान चुके होंगे, कि इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है और साथ ही साथ इसकी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर चुके होंगे, इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। 


इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं? 

इंस्टाग्राम आपको लाइक के लिए कोई भी पैसा नहीं देता है, लेकिन अगर आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अच्छे खासे लिखे जा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके साथ बढ़िया ऑडियंस जुड़ रही है। अब आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। 


आपकी पोस्ट पर अगर बढ़िया Likes आ रहे हैं तो ब्रांच आपको खुद संपर्क करेंगे और आपको स्पॉन्सर पोस्ट करने के लिए देंगे, इन Sponsor Post के लिए अगर आप पैसे चार्ज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं जितना ज्यादा आपकी लाइक्स और फॉलोअर्स होंगे उतनी ज्यादा Collaboration Fees की मांग कर सकते हैं। 


इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे मिलते हैं? 

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की कोई लिमिट नहीं होती है। आप केवल 100 Followers के साथ भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं। लेकिन जितनी अधिक आपके फॉलोवर्स की संख्या होती है आपकी कमाई भी इंस्टाग्राम से उतना ज्यादा होता है। 



फॉलोवर्स की संख्या 

इंस्टाग्राम ऐप से कमाई 

10- 20 हजार 

रु1000 से लेकर रु 5000 हज़ार 

20- 50 हजार 

रु5000 से लेकर रु15 हज़ार 

60 हजार- 1.5 लाख

रु20 हज़ार से लेकर रु40 हज़ार 

2 लाख - 4 लाख 

रू50 हज़ार से लेकर 90हज़ार 

5 लाख - 8 लाख 

रु1 लाख से लेकर रु 2 लाख

1 मिलियन - 7+ मिलियन 

रू 1.5 लाख से लेकर रु 10+लाख

जैसा कि अगर 1000 फॉलोअर्स होने पर आपको कोई ब्रांड स्पॉन्सर के लिए संपर्क करता है तो आपको कम पैसे मिलते हैं। लेकिन एक लाख फॉलोअर्स होने पर आपको वही ब्रांच स्पॉन्सर पोस्ट करने के लिए ज्यादा पैसा देंगे, इसलिए अच्छा कंटेंट पोस्ट करके अपने फॉलोवर्स और इंगेजमेंट बढ़ाने की कोशिश करें। 


इंस्टाग्राम पर 1000 लाइक के कितने पैसे मिलते हैं? 

इंस्टाग्राम पर 1000 लाइक के लिए इंस्टाग्राम की तरफ से आपको कोई भी पैसे नहीं मिलता, अगर आपको हर इंस्टाग्राम पोस्ट पर 1000 लाइक आते हैं तो आपके 2- 3 हजार फॉलोअर्स को जरूर होना चाहिए। यानी की आपके साथ बढ़िया ऑडियंस जुड़ी हुई है। 


आप पैसे कमाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा सकते हैं। 2- 3 हजार फॉलोवर्स के साथ इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है Refer and Earn करना, आप विभिन्न प्रकार के इस एप्स और वेबसाइट के लिए लोगों रेफर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 


इंस्टाग्राम पर हम कितने तरीके से पैसा कमा सकते हैं?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए अभी हम सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में बात करें तो वह स्पॉन्सर पोस्ट डालना, Paid Story डालना और एफिलिएट मार्केटिंग करना, आईए जानते हैं इनके अलावा इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं। 

  • अपनी सर्विस देकर कमा सकते हैं। 

  • इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करिए और कमाइए 

  • डिजिटल अथवा फिजिकल प्रोडक्ट भेजिए 

  • खुद की Online Course बनाकर Sell कर सकते हैं। 

  • इंस्टाग्राम पर रेसलिंग बिजनेस कर सकते हैं। 

  • अपनी सोशल मीडिया सेवाएं देकर कमाई कर सकते हैं। 


आजकल इंस्टाग्राम से पैसे कमाने वाले 99% लोग इन्हीं तरीकों से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। लेकिन याद रखिए चाहे आप किसी भी तरीके से पैसा कमाना चाहे आपको इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स की जरूरत होगी आप बिना बढ़िया फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर पैसे नहीं बना पाएंगे। 


इंस्टाग्राम पर 10000 फॉलोअर पर कितने पैसे? 

दोस्तों हमने बहुत सारे लोगों को कहते हुए सुना है कि इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए हमारे काम से कम 10k फॉलोअर्स होना चाहिए। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इंस्टाग्राम हमें डायरेक्ट पैसा नहीं देता तो हमारे अगर 500 फॉलोअर्स भी है तो हम पैसे कमा सकते हैं। 


अगर आपके 10000 फॉलोअर हो चुके हैं और आपकी प्रोफाइल की इंगेजमेंट बढ़िया है तो पैसे कमाने के लिए आप विभिन्न प्रकार के तरीकों को आजमा सकते हैं 10000 फॉलोवर्स के साथ आप महीने के 5 से ₹10000 जरुर कमा सकते हैं। 


इंस्टाग्राम एक दिन में कितनी कमाई करता है? 

हमने खुद की कमाई के बारे में तो बात कर ली अब इंस्टाग्राम की कमाई के बारे में भी बात कर लेते हैं, दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से इंस्टाग्राम का स्थान चौथा नंबर पर आता है। इंस्टाग्राम एक दिन में लगभग 5 करोड अमेरिकी डॉलर कमा लेता है। 


जब किसी को अपने बिजनेस या सर्विस का प्रमोशन करना होता है तब इंस्टाग्राम एड्स के माध्यम से वह अपने बिजनेस की ऐड देता है। इसके लिए इंस्टाग्राम पैसे लेते हैं और इसी तरह से इंस्टाग्राम पैसे कमाते हैं पिछले 10 वर्षों से या एप्लीकेशन काफी पॉप्युलर हो चुका है और इसकी कमाई समय के साथ बढ़ता जा रहा है। 


इंस्टाग्राम पर एक दिन में कितने लोगों को फॉलो कर सकते हैं? 

इंस्टाग्राम पर हम एक दिन में 150 लोगों को फॉलो कर सकते हैं लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा, कि एक ही बार में हमें ₹150 लोगों को फॉलो नहीं करना है। अगर आप 1 घंटे में 10 से 15 लोगों को फॉलो करके एक दिन में 150 लोगों को फॉलो कर लेते हैं तो इसके आप पर अकाउंट को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। 


अगर आप एक ही बार में 150 या इससे ज्यादा लोगों को फॉलो कर लेते हैं तो आपके अकाउंट पर Shadow Ban लग सकता है या फिर हमेशा के लिए आपके अकाउंट बंद अथवा सस्पेंड भी हो सकता है। 


इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?

1k फ्लावर्स के लिए इंस्टाग्राम आपको कोई भी भुगतान नहीं करता है हां जब आपके 1000 फॉलोअर पूरे हो जाते हैं तो इसका अर्थ होता है कि बहुत सारे लोग आपके साथ जुड़ चुके हैं। इसके बाद आप तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 


भारत में 10k फॉलोवर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है? 

भारत के तरफ से 10k फॉलोवर्स के लिए कोई भी भुगतान नहीं मिलता है हालांकि जब आप इंस्टाग्राम पर Reels,।वीडियो डालते हैं और उन पर बढ़िया भी हो जाते हैं तो आपको इंस्टाग्राम की तरफ से Reels Bonus मिलता है। 


भारत में 100k फॉलोवर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है?

यदि भारत मे आपके Instagram Profile पर 100k अर्थात एक लाख फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप तकरीबन महीने में 20,000 से लेकर 35,000 रुपए के बीच पैसे कमा सकते हैं, हालांकि यह ध्यान रहे कि आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Engagement कितनी अच्छी आपकी कमाई इस पर निर्भर करता है। 


Instagram पर स्टोरी और फोटो अपलोड करने का कितना पैसा मिलता है? 

स्टोरी और फोटो डालने पर इंस्टाग्राम सीधे आपके पैसे नहीं देंगे यदि आपके फॉलोवर्स ठीक-ठाक आणि 1 लाख से ज्यादा है तो कंपनी दूसरे पेज, Influencer लोग इत्यादि आपसे कांटेक्ट करेंगे, आपको फोटो और स्टोरी पोस्ट करने के लिए इसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे। 


Instagram 500k Followers Income India 

आपके इंस्टाग्राम पर 500k फॉलोवर्स पूरे हो जाने के बाद आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी रास्ते खुल जाएंगे जैसे आप Affiliate, Sponsorship और Product service खुद के प्रोडक्ट बेचकर और इसके अलावा भी काफी ऑप्शन होते हैं। 500k फॉलोअर्स हो जाने के बाद कंपनी आपसे खुद कांटेक्ट करती है और अपने ब्रांड का प्रमोशन करवाती है। 500k से आप आसानी से एक लाख से 2 लख रुपए कमा सकते हैं। 


इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए? 

Instagram पर असली Followers बढ़ाने के तरीके की बात करें, तो यहां पर हमारे पास बहुत सारे तरीके हैं जो आज हम आपको एक एक करके बताएंगे। क्योंकि हम जो यहां पर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका बताएंगे, वह इंटरनेट पर इतने विस्तार से और आसान तरीके से किसी ने नहीं बताया होगा।


  • प्रत्येक दिन high-quality content post करें

  • अपनी सभी post के कैप्शन में hashtags डाले

  • Followers के साथ बातचीत करे

  • अन्य यूजर के साथ Collaborate करें

  • Instagram Stories का इस्तेमाल करें

  • अपनी प्रोफाइल को boost करने के लिए Instagram ads चलाए

  • Instagram Insights को देखें और उस हिसाब से पोस्ट डाले

  • पोस्ट की consistent बनाए रखे

  • profile को Optimize करें

  • जितना हो सके Instagram Reels अपलोड करें

  • अन्य communities के साथ जुड़े

  • दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाले

  • Instagram पर Live करें

  • call-to-actions के बटन को अपनी प्रोफाइल से जोड़े

  • समय-समय पर giveaway जरूर करें

  • Story या Post captions में emoji का प्रयोग करें।



FAQs 

Qus. क्या Instagram like करने का भी पैसा देता है?

Ans. नहीं बिल्कुल नहीं इंस्टाग्राम किसी भी फोटो reels अथवा वीडियो को लाइक और शेयर करने के पैसे नहीं देते हैं क्योंकि अभी तक इंस्टाग्राम में ऐसा कोई मोनेटाइजेशन प्रोग्राम नहीं बनाया है। 


Qus. इंस्टाग्राम पर एक लाख फॉलोअर होने पर कितने पैसे मिलते हैं? 

Ans. ऐसा कोई निश्चित राशि नहीं है कि आपका एक लाख फॉलोअर्स होंगे तो आपको इंस्टाग्राम कितने पैसे देंगे जरा साल यह आपकी प्रोफाइल की रीच और इंगेजमेंट पर निर्भर करता है, इन्हीं मैट्रिक्स को देखकर ब्रांड आपके साथ कालोब्रेट करते हैं और आपको पैसे देते हैं। 


Qus. क्या instagram पर फोटो डालने के भी पैसे मिलते हैं? 

Ans. नहीं हर फोटो डालने का इंस्टाग्राम के लिए दोबारा भुगतान नहीं किया जाता, हां यदि आप पैड प्रोफेशनल फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको इसके पैसे उसे ब्रांड क्रिएटर की तरफ से मिलता है या प्रति फोटो 500 से ₹5000 तक हो सकता है। 


निष्कर्ष!

इंस्टाग्राम पर अगर आपके पास 1000 तो क्या 100k फॉलोअर्स भी है तो भी आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता इसे पैसा कमाने के लिए हमें अलग-अलग तरीके को आजमाना पड़ता है जिनके बारे में इस आर्टिकल में हम बात कर चुके हैं। 


इस आर्टिकल ने बताई गई जानकारी यदि आपको पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें साथ इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं, और कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे मिल देता है इस संबंध आपको कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

No comments:
Write comment