आजकल अधिकतर लोग Social Media Platform पर Reel या Photo Post शेयर करना पसंद करते हैं। Real Life में हर किसी को स्मार्ट और सुंदर दिखना पसंद है, फोटो अगर सही ना आए तो वह उसे डिलीट कर देते हैं या फिर फोटो एडिट करने वाले एप्लीकेशन की मदद लेते हैं।
चेहरा चाहे कैसा भी हो लेकिन फोटो सुंदर ही आना चाहिए ऐसे में फोटो को सुंदर और प्रोफेशनल दिखाने के लिए फोटो सजाने वाला ऐप्स की जरूरत पड़ती है या फिर फोटो एडिटिंग एप गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारे मौजूद भी हैं।
दोस्तों लेकिन कौन सा ऐप सही और बेस्ट है या पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन अप की मदद से आप अपने फोटो को जैसा चाहे वैसा सजा सकते हैं प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में जी हां,
दोस्तों। अगर आपको भी फोटो सजाने वाले एप्लीकेशन की तलाश है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो सजाने वाले सबसे अच्छे एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो को प्रोफेशनल तरीके से सजाने के लिए कर सकते हैं।
Photo Sajane Wala Apps क्या है?
आज हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है और हर कोई अपनी तस्वीरों को instagram, Facebook जैसे सोशल मीडिया साइट पर शेयर करना पसंद करते हैं।
मोबाइल से खींची गई फोटो अगर अच्छी ना आए तो एक फोटो सजाने वाले ऐप की जरूरत पड़ती है लेकिन यह फोटो सजाने वाला ऐप क्या होता है? क्या आप जानते हैं अगर नहीं जानते तो लिए हम आपको बताते हैं।
फोटो सजाने वाला ऐप एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन होता है जिसकी मदद से हर तरह की फोटो को सुंदर दिखाने, सजाने और फोटो की लुक को चेंज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आपका नॉर्मल सेल्फी या फोटो में किसी भी प्रकार की कोई कमी खराबी है तो फोटो सजाने वाला ऐप उसे कुछ ही मिनट में साफ करके ठीक कर देता है।
साथिया के फोटो को कॉलेज, इफेक्ट्स, फिल्टर, लेआउट और स्टिकर या फिर स्टाइलिश फ्रंट की मदद से सजाकर सुंदर बना देता है।
फोटो सजाने वाला हर तरह का एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है हर अप में आपको अलग-अलग और एक से एक बढ़कर फीचर देखने को मिलेंगे इन एप्लीकेशन को आप कभी ना कभी डाउनलोड कर सकते हैं जो पूरी तरह से फ्री में होते हैं।
Photo Sajane Wala App for Android
अगर आप एंड्रॉयड के लिए फोटो सजाने वाला ऐप की तलाश में है तो यह कुछ फोटो को सुंदर दिखना और फोटो को सजाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसमें से पहला है:-
Snapseed
Lightroom
Photo Editor Photo lab
अगर आप इन एप्लीकेशंसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने एंड्रॉयड मोबाइल में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं अब आगे फोटो सजाने वाले सबसे अच्छे एप्लीकेशन की लिस्ट और उसकी विशेषताएं के बारे में जानकारी दी गई है तो इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर अंत तक बन रहे हैं।
Photo Sajane Wala App list
फोटो सजाने वाला ऐप की लिस्ट में हमने 10 एप्लीकेशन के बारे में बताया है जो कुछ इस प्रकार है:-
Picsart Al Photo Editor, Video
B612 Al Photo&Video Editor
Snapseed
Pixel lab
Lightroom Photo & Video Editor
PickU photo editor & cutout
Love college & Picture Frames
Romantic love Photo frames
YouCam Perfect
Airbrush Al Photo Enhancer
इस लिस्ट में हमने ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन से शुरुआत की है। यानि कि जिस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। उसे पहले रखा है ताकि हमारे रीडर को टाइम बच सके और उन्हें एप्लीकेशन को ढूंढने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
अगर आपने फोटो सजाने वाले 10 एप्स की लिस्ट देख ली है तो लिए आगे जानते हैं। उन सभी एप्लीकेशन के बारे में एक-एक करके।
Picsart Al Photo Editor Video- फोटो सजाने वाला ऐप
Picsart फोटो सजाने के लिए एक बहुत ही अच्छा एंड्रॉयड एप्लीकेशन है। इसे आप फ्री और पेड़ दोनों ही वर्जन में इस्तेमाल कर सकते हैं। Picsart के फ्री वर्जन में ही आपको इतने अच्छे-अच्छे फीचर मिल जाते हैं कि पेट भर्जन के तरफ जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है फ्री में ही इसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो में प्रो लेवल की एडिटिंग दे सकते हैं।
Picsart अप का इस्तेमाल करना सीख जाने के बाद आप अपने फोटो को प्रोफेशनल बना सकते हैं और सजा सकते हैं अप के अंदर बहुत सारे टूल जैसे एडिट ए फोटो, एडिट ए वीडियो, Make Collage, Background, Apply effects और Retouch का Option मिलता है इसके अलावा Crop, Border, Stickers, Background Remove आदि का इस्तेमाल भी बढ़िया आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप अपने फोटो में Al लोक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां पर आपको वन टच Al फिल्टर भी मिल जाता है। Picsart ऑल इन वन एडिटर है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो को सजाने के लिए कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को अभी तक 100 करोड लोगों ने डाउनलोड कर चुका है। इस एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो 4.5 की गूगल की द्वारा मिली हुई है।
B612 Al Photo&Video Editor
B612 फोटो एडिटिंग एप इतना useful है। इसका इस्तेमाल आप हर तरह की फोटो को सजाने के लिए कर सकते हैं या अप इसी तो उसे है और एक क्लिक में फोटो को सजा देता है।
1500 से भी ज्यादा स्टीकर आपको इसके अंदर देखने को मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो को सुंदर बनाने और सजाने में कर सकते हैं यह एप्लीकेशन लोगों को इतना ज्यादा पसंद आई है कि 500m+ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।
इस एप्लीकेशन में फोटो ऐड करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा आपको स्टिकर और फिल्टर ही मिलेंगे, अपने क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके आप फोटो को बड़ी आसानी से सजा सकते हैं।
Snapseed:- फोटो सजाने वाला ऐप
अगर आप अपनी फोटो प्रोफेशनल एडिटिंग करना चाहते हैं तो Snapseed का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें आप अपने फोटो के लोक को पूरी तरह से बदल सकते हैं।
एप्लीकेशन के अंदर फोटो एडिट करते समय आप देखेंगे कि स्क्रीन टोन को चेंज करने का ऑप्शन भी यहां पर मिल जाता है साथ ही ग्लैमर ग्लो, क्रॉप, फोटो रोटेट, ब्रश आदि कई तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं।
Snapseed के अंदर एडिट किए हुए फोटो को अंडू और रेडू करके देखा जा सकता है तोर कंपेयर किया जा सकता है snapseed अप का इस्तेमाल बड़े-बड़े ब्लॉगर, इनफ्लुएंसर और यूट्यूब भी करते हैं।
Pixel lab
आपको सबसे पहले Pixel lab की विशेषताओं के बारे में बताते हैं इसमें सबसे ज्यादा फोंट अट्रैक्टिव होते हैं। जो आपके फोटो को सजाने के लिए अलग-अलग प्रकार की फोट उपलब्ध कराता है।
अगर आपको अपने फोटो के ऊपर कुछ लिखना है तो इसमें मौजूद मल्टी टेक्स्ट, 3D text का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको Crome key, background Remove, snadow, stickers और Draw का ऑप्शन मिलता है।
इसमें कई तरह के सेफ, कलर, स्टीकर मौजूद है जिसे आप ही सही इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो खुद की फोटो को सजाने के साथ-साथ दूसरा की फोटो को सजाने में काम कर सकते हैं।
क्योंकि कई लोगों को ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो उनकी सजी हुई फोटो या बैनर बनाकर दे इस काम को करने के लिए आपको पैसे भी मिलता है। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक इस 10 करोड लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।
Lightroom Photo & video Editor
Lightroom भी काफी ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है इसमें भी कई तरह के खास फीचर उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो को सजाने के लिए करते हैं।
आमतौर पर फोटो की बैकग्राउंड में कई तरह की लोक इस एप्लीकेशन की मदद से ऐड कर सकते हैं लिए अब इसके विशेषताएं के बारे में जानते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको Colour Mixer, Boken Effects, healing brush मिल जाता है। Crop And Rotate के साथ साथ Colour Adjustment, Manually Photo adjust का ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
इन सब के अलावा Perspective adjustment, crop, blur, border and change background images tool का इस्तेमाल आप अपने फोटो को बेहतरीन तरीके से सजा सकते हैं। अब इस एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो गूगल द्वारा 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और इसे 10 करोड लोगों ने अभी तक डाउनलोड किया है।
PickU photo editor & cutout
Photo सजाने के लिए PickU एक बहुत ही अच्छा एंड्रॉयड एप्लीकेशन है। इसके अंगूठे फीचर की बात करें तो स्टाइलिश लेआउट मिल जाते हैं 2000 से भी ज्यादा टेंप्लेट इसमें उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल हम अपने फोटो को सजाने के लिए करते हैं।
बैकग्राउंड चेंज, लाइट इफेक्ट, मजेदार स्टिकर और ब्यूटीफुल कर मौजूद है इतना ही नहीं और भी कई टूल एप्लीकेशन के अंदर उपलब्ध है। जिसमें फोटो को सजाने और सुंदर देखने में मदद करती है।
इस एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो 4.2 की रेटिंग अभी तक गूगल प्ले स्टोर में मिली है। दोस्तों इस एप्लीकेशन को अभी तक 5 करोड लोगों ने डाउनलोड किया है।
Love college & Picture Frames
अपनी फोटो को सजाने और सुंदर दिखने के लिए आप Love college डाल कर फोटो बनाना चाहते हैं तो Love college एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
आपको इसमें 100 से भी ज्यादा लेआउट फोटो को सुंदर बनाने के लिए मिलते हैं 300 से भी ज्यादा फ्रेम और सैफ इसके अंदर मौजूद है जो दिल वाले फोटो बनाने में मदद करते है।
200 से भी ज्यादा फिल्टर और इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके फोटो को सजा सकते हैं अगर आप अपनी फोटो में टेक्स्ट और लव कॉटेज ऐड करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
इसके अलावा 500 स्टिकर और 16 फोटो को एक साथ ऐड करके कोलाज भी बना सकते हैं यह एप्लीकेशन लव कोलाज और फोटो सजाने वाला ऐप है। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ने 4.1 की रेटिंग दिया हुआ है। इस एप्लीकेशन को अभी तक 5 करोड लोगों ने डाउनलोड किया है।
Romantic Love Photo Frames
यह ऐप हार्ट या लव वाले फोटो को सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लीकेशन है जिससे 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।
इसके मुख्य फीचर की बात करें तो सिंगल लव फ्रेम और लव टैटू मौजूद है जो फोटो को अच्छी तरह सजाने में मदद करते हैं।
अगर आपको दो लोगों की फोटो को एक फ्रेम में ऐड करना है तो इसमें डबल लव फ्रेम का भी ऑप्शन है। इस फ्रेम का इस्तेमाल कपल्स फोटो को सजाने में किया जाता है।
इस ऐप के अंदर कई तरह के कॉलेज और अलग-अलग तरह के फोटो फ्रेम मौजूद है जिसमें आप अपने मनचाही शायरी या कोटा लिखकर सजा सकते हैं। इस एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो 3.9 की स्टार की रेटिंग मिली हुई है। इस गूगल में अभी तक एक करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है।
YouCam Video: फोटो सजाने वाला ऐप
यह फोटो को साफ और सुंदर बना देता है। YouCam Video App मैं पूरे फेस और बॉडी को एडिट करने का फीचर दिए गए हैं।
यह एप्लीकेशन फोटो को सजाने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है इसके साथ ही साथ यह फोटो में जान डाल देते हैं खराब क्वालिटी की फोटो को साफ करके निखारने का काम भी करता है।
इंस्टाग्राम फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए कई लोगों को मेकअप इफेक्ट्स वाले एप्लीकेशन की तलाश होती है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने फोटो में मेकअप इफेक्ट दे सकते हैं।
Airbrush Al Photo Enhancer
यह सेल्फी फोटो एडिटर अप है जिसमें आप फिल्टर और इफेक्ट्स का इस्तेमाल अपने फोटो को सजाने के लिए करते हैं।
इसमें आपको बॉडी एडिटर का ऑप्शन मिलता है जो स्लिमिंग बॉडी और फेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने फोटो के सजाने के लिए विंटेज ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की मदद से क्लियर स्माइल के साथ परफेक्ट सेल्फी लिया जा सकता है स्क्रीन टोन को रिटच कर सकते हैं। Blur Photo effects और DSLR effects फोटो में ऐड किया जाता है।
फोटो को कॉलेज के रूप में सजाने के लिए 100 से भी ज्यादा बैकग्राउंड और लेआउट आपको इसमें मिल जाते हैं एप्लीकेशन में पावरफुल और इजी फोटो एडिटिंग टूल मिल जाते हैं। जो फोटो को सजाने के लिए मदद करते हैं इस एप्लीकेशन को भी आप प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQ
Q. फोटो सजाने वाला सबसे बेस्ट एप्लीकेशन कौन है?
Ans. यहां पर हम जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताएं सभी एप्लीकेशन बेस्ड है आप अपना इच्छा अनुसार अपना इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. क्या हम फोटो सजा सकते हैं?
Ans. जी हां दोस्तों आप बहुत ही आसानी से कोई भी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपनी फोटो को सजा सकेंगे।
निष्कर्ष!
इस पोस्ट में हमने फोटो सजाने वाला ऐप के नाम और उन सभी एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको इस आर्टिकल से जुड़े अगर हम आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए हमें बहुत खुशी होती है।
No comments:
Write comment