Monday, October 14, 2024

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए | Game Khelkar Paise Kamane Wala App (रोज कमाएं 1000 से अधिक 20+ तरीके)

By:   Last Updated: in: ,

Game खेलकर पैसे कैसे कमाएं: गेम खेलो पैसा कमाओ काफी मजेदार बात है ना क्योंकि गेम खेलना सबको पसंद हो चाहे छोटे हो चाहे बड़े हो अगर गेम खेलने के साथ-साथ पैसे भी मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाए, कितना अच्छा होगा मस्ती के साथ-साथ पैसे की भी Earning हो जाएगा। क्योंकि यहां fun के साथ game खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं बच्चे हो या बड़े गेम खेलना सबको पसंद है। इसलिए आज मैं आपको गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने वाला हूं जहां से आप  Paytm cash earn कर सकते हैं।

game khelkhar paise kamane wala app

लेकिन यह बात थोड़ा अजीब लग रहा है भला गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए? लेकिन ऐसी बहुत सारी एप्स है और वेबसाइट है जहां से लोग गेम खेलकर अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं बहुत App play online game Earn money का दावा करती है लेकिन भरोसे के लायक कुछ App और वेबसाइट है।


इसलिए आज मैं आपको भरोसेमंद game से paisa kaise kamaye App के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप बेझिझक इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।


बहुत से लोग game को मनोरंजन या time pass के लिए इस्तेमाल करते हैं उन लोगों के लिए सभी gaming app पैसे कमाने के उपयोग में बेहतर होंगे क्योंकि मनोरंजन के साथ-साथ गेम खेल कर पैसे भी कमा कर लेंगे।


लेकिन आपको इतना ध्यान रखना होगा कि आप जो भी गेम खेलो गे उसमें आपकी अच्छी experience होनी चाहिए जिससे आप आसानी से जीत सकूं क्योंकि अगर आप किसी गेम खेलने के लिए पैसे लगाते हैं तो आप win करने के साथ loss भी कर सकते हैं।


इसलिए आज की आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?"Game khelkar paisa kaise kamaye"अगर आप भी गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।


गेम खेल कर पैसा कैसे कमाए?

अगर आप गेम खेलने की शौकीन है तो निश्चित रूप से आप घर में डांट सुनते होंगे अगर आप एक अच्छे प्लेयर हैं और गेम पर अच्छी तरह पकड़ है तो आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं कोई गेम को आप अच्छी तरह control मैं खेल सकते हैं तो आप काफी आसानी से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास एक Smartphone और fast internet की जरूरत होगी जो कि हर किसी के पास होता है। अभी के समय में सभी के पास स्मार्टफोन होते ही हैं।


अगर आप ए का student है। तो ये सभी mobile gaming App के जरिए मस्ती से आप अपना pocket money भी निकाल सकते हैं।


आज हम आपको पांच ऐसे गेम के बारे में बताने वाले हैं जिसे खेल कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आपके ए डाउट से दूर हो जाएंगे कि आखिर game khelkar paisa kaise kamaye?


1. Dream 11 game

Dream 11 गेम खेलकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आपको अगर cricket और football के क्षेत्र में अच्छी खासी जानकारी है जिससे App पर cricket या football गेम को सेलेक्ट कर लिंक को ज्वाइन कर सकते हैं।


इस गेम में आपको सबसे पहले खिलाड़ी को सेलेक्ट करके एक टीम तैयार करनी होती है। और जिसकी भी टीम का पॉइंट सबसे ज्यादा होती है उस टाइम को विजेता घोषित किया जाता है लिंग के अनुसार ही नाम की राशि प्रदान की जाती है। यह गेम में कई लोग 10000000 रुपए भी जीते हैं कई लोग 5000000 जीते हैं कोई लोग 25000 जीते हैं जो जैसे teem बना पाते हैं वह हिसाब से पैसे कमाते हैं।


Google Play Store पर इस application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Dream 11 एक भरोसेमंद दिया था जहां से लाखों लोग जीते हैं और इन्हें इनाम की राशि इनस्टेट उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।


For example:- यदि आप cricket game में रु 50 का league join कर लेते हैं तब आपको आपने knowledge के अनुसार एक अच्छा टीम बनाना होगा जिसमें 1 back kiper, 1 captain, 1 voice captain और 8 team select कर बना लेना है।


अगर आप के बनाए गए तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको पॉइंट मिलते हैं अगर आपका पॉइंट आपके competiter से ज्यादा होता है तो आप मैच win कर जायेंगे।


Dream 11 पूरी तरह से भरोसेमंद trusted Gaming App है। यहां आप जो भी पैसे कमाते हैं वह सभी को आप अपने bank या paytm मैं ले सकते हैं यहां से आप instant मिल जाएंगे।


Dream 11 Fantasy cricket Rules and point system

Dream 11 Fantasy cricket game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसके Rules और पॉइंट सिस्टम इस प्रकार है: -

  • इस गेम में जिस भी कैप्टन चुनते हैं उसका पॉइंट दोगुना होता है।

  • उपकप्तान का पॉइंट डेढ़ गुना (1.5)होता है।

  • अगर बॉलर एक विकेट लेता है तो उसके 10 पॉइंट मिलते हैं।

  • बैट्समैन के 1 रन का हाफ पैंट दिया जाता है।

  • अगर कोई प्लेयर कैच पकड़ता है तो उसे 4 पॉइंट दिए जाते हैं।

  • एक चौका मारने पर हाफ पॉइंट एक्स्ट्रा मिलता है।

  • एक्स एक्स मारने पर 1 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलता है।

  • अगर 1 बॉलर मैडन ओवर निकलता है तो T20 में 4 points और ODI में 2 points दिया जाता है।


2. Mobile Premier League(MPL) Game क्या है?

अगर आप एक मल्टीप्लेयर हैं मतलब आप बहुत सारे गेम के शौकीन हैं और उन्हें खेलना पसंद करते हैं।MPL आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है जहां आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।


इस ऐप पर आपको सभी तरह के गेम मिल जाएंगे जहां आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। (Game khelkar paisa kaise kamaye) बार-बार हल्ला गेम डाउनलोड करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे तरह की गेम प्रोवाइड कर दिए जाते हैं और अपनी पसंद के अनुसार ज्ञान को खेल कर पैसे कमा सकते हैं।


Mpl पर भी आप भरोसा कर सकते हैं इस ऐप को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप इस गेम को शेयर करते हैं तो आपको रुपया 10 दिए जाते हैं एक share पर।


3. Qureka क्या है- Qureka से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आप Quiz जैसा गेम जिसमें General Awareness से संबंधित गेम खेलना चाहते हैं तो Qureka आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि इस ऐप पर आपको  

GK, Current affairs,sports, computer,bollywood,food से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और जीतने वाले को अच्छी खासी नाम दिए जाते हैं।


अब Qureka game khelkar paise कमा सकते हैं। इस गेम का खास बात यह है कि एक साथ 10 आदमी बैठकर खेल सकते हैं। जिसमें जीतने की चांसेस बढ़ जाते हैं अब जितना ज्यादा सवाल के जवाब देंगे आपको उतनी ज्यादा Earning होगी।


इससे आपको गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया गया है। इसलिए आप इस ऐप पर आसानी से भरोसा कर सकते हैं और अपने ज्ञान का उपयोग कर पैसा कमा सकते हैं।जब से KBC quiz लोकप्रिय हुई है इस तरह के आपको कुछ ज्यादा ही पापुलैरिटी मिली है और लोगों को पैसा कमाने का मौका दी है।


4. Quickwin App क्या है?

यह Game भी Quiz आधारित गेम है जिस पर आपको Gk,Current affairs,sports, computer,bollywood,food से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 10 अंक दिए जाते हैं। और सबसे ज्यादा अंक पाने वाले को विजेता घोषित किया जाता है।


यह आपको coin के माध्यम से पैसे कमाने का मौका देती है इस गेम में आप सर्वे करके coin जीत सकता है और जीते हुए कॉइन को पेटीएम की मदद से या फ्लिपकार्ट पर कोई एहसान आर्डर करके इसका उपयोग कर सकते हैं।

Quickwin game Digital Track द्वारा संचालित किया जाता है। Google play store परिचय एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। तथा इससे 4.2 की Rating दिया गया है इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।


5. Rummy Circle Game से पैसे कमाएं

Rummy circle भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन कार्ड गेम है जिसे अल्टीमेट गेम्स द्वारा पेश किया गया है इस गेम को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया  जा चुका है। और खाली समय में लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं यह भी एक भरोसेमंद ज्ञान है।


Rummy circle भारत का सबसे बड़ा online card game हैं। इसमें आप गेम खेल के बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। या किसी प्रकार के इल्लीगल जुआ के अंतर्गत नहीं आता है। इस पर आप पैसा लगाकर लाखों रुपए जीत सकते हैं और हार भी सकते हैं इसलिए अपनी कुशलता पर यकीन करके खेलने ताकि आप लाखों क्या करोड़ों जीत सके।


इस गेम में खिलाड़ी दो,तीन या चार खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं। जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को 10 काट दिए जाते हैं। अगर खिलाड़ी की संख्या 5 हो तो प्रत्येक खिलाड़ी को 6-6 कार्ड्स दिए जाते हैं।


6. My11 circle क्या है- My circle खेलकर पैसे कैसे कमाएं?

My11 circle एक esports Fantasy cricket game है। जिसे टेक मखनी द्वारा पेश किया गया है। इसमें मिनिमम रुपया 25 लगाकर फिटेशी गेम में हिस्सा ले सकते हैं। इस गेम को 13 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।


My11 circle game खेल कर पैसा कमा सकते हैं इस गेम में Fantasy league नई साल लेने वाले हैं जिस खिलाड़ी के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स होते हैं वह खिलाड़ी विजेता घोषित किया जाता है। इस Game को Refer करके भी आप पैसे कमा सकते है।


7. Winzo Gold App क्या है- Winzo Gold App से पैसे कैसे कमाएं?

Winzo Gold एक मल्टी गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसे Google Play Store पर 4.6 Rating दिया गया है। ईश्वर आपको तरह-तरह की ज्ञान मिल जाएंगे जो 10 भारतीय भाषा में उपलब्ध है। इस गेम की प्रमोटर टीवी Actress कृतिका कामरा है। यह भी एक ट्रस्टेड गेमिंग प्लेटफॉर्म है।


इस गेम में आपको कुछ पैसे लगाकर कंटेस्ट में हिस्सा लेना पड़ता है। और अगर आप जीते हैं तो यह नाम की राशि आपकी इस गेम को रेफर करके भी आप पैसा कमा सकते हैं क्योंकि रेफर पर यह गेम बहुत ही ज्यादा पैसा देती है आप इसे अपने फेसबुक व्हाट्सएप के जरिए शेयर करके ज्यादा से ज्यादा Earning कर सकते हैं।


7. Getmega (गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए)

Getmega एक real पैसा कमाने वाला gaming platform हैं। जिसे megashots internet pvt ltd ने खुद संचालित किया है। इस गेमिंग प्लेटफॉर्म की security की बात की जाए तो 100% safe हैं, क्योंकि इसे RNG तथा AIGF द्वारा सर्टिफिकेट किया गया है।


यही कारण है कि यहां आपको 100%real player मिलेंगे इसमें आपको carrom,ludo जैसे 12+गेम मिलेंगे जिसे खेल कर रोज 5000 से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।


Getmega नहीं गुजर के लिए कूपन कोड "LISTB100" प्रोवाइड करता है जहां पहले deposit पर आपको 200%cashback देता है यहां आप मात्र रु1 से गेम प्ले कर सकते हैं।


Getmega में 24*7 घंटे leaderboard चलते रहते हैं इसमें Participate करके आप हर महीने 10 लाख wining prize जीत सकते हैं और यहां से कमाए पैसे को आप bank,Paytm,phone pe तथा upi के जरिए withdraw कर सकते हैं।


पैसा कमाने वाला गेम Features 

  • Security में AIGF और RNG द्वारा प्रमाणित है।

  • यह आपको player के साथ video chat की सुविधा दी जाती है।

  • 24*7 live chat द्वारा customer support दिया जाता है।

  • प्रत्येक दिन leaderboard में फ्री entry ले सकते हैं।

  • Earn किए गए पैसे 1 मिनट के अंदर bank मैं भेज दिए जाते हैं।

  • Carrom,ludo जैसे Popular 12 से ज्यादा game मौजूद है।


8. Bulp smash (game khelkar पैसे मा सकते हैं)

यह पैसे कमाने वाला App काफी पुराना और पॉपुलर एप्स है या एफ 2017 में लांच हुआ था यह एप्स की खास बात यह है कि यहां आपको Add देखने को मिल लेता है। यह App आपको playstore पर उपलब्ध मिल जाएगा।


यहां आप अपने Number या Gmail से Signup कर ले, यहां आपको signup करते हैं।700coin मिल जाएंगे आप गेम खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ में ही यह App आपको refer करने के रु 10 देते है।


9. Swagbucks (Game khelkar पैसे कैसे कमाएं)

अगर आप बीना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं सोच रहे हैं,तो इस App को इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां से आप video, Task और कुछ survey complete करके अच्छा पैसा कमा सकते है।


यह App को आप share करके भी कमा सकते है, यानि आप अपने refer link के जरिए किसी व्यक्ति को download करवाते है,तो इसका Commision भी आपको मिलता है।


यहां से आप जो पैसे कमाते है,उसे आप Instant तुरंत अपने Bank,UPI या paytm के ज़रिए ले सकते है।


10. Roz Dhan (game khelkar paise कमा सकते हैं)

जो लोग Game खेलकर पैसे कमाने के साथ news पढ़कर पैसे कमाने चाहते है, उनके लिए सबसे अच्छा Roz Dhan Application है।यह 2018 में launch हुआ था।इसकी reting 4.2 की है।जो काफ़ी अच्छी बात है।


इस Application में आपको first signup करते ही रु 50 मिल जाएंगे जिसे इस्तेमाल करके आप गेम खेल सकते हैं।यहां आपको puzzle,walking task, survey जैसे गेम खेलने को मिल जाएगा।


11. Pocket money- Game खेलो पैसा कमाओ

इस App के नाम ही पता लग गया होगा कि यह App से pocket money निकाल सकते हैं और साथ में mobile recharge और movie बुकिंग भी कर सकते हैं।


इस एप्लीकेशन से आपको earning करने के लिए कुछ easy task और survay complete करना होता है उसके बाद आपको यहां से जो पैसे earn होते हैं, उसे आप मोबाइल रिचार्ज के साथ paytm wallet में ले सकते है।


12. Ludo supreme- Money earning games

दुनिया भर में काफी मशहूर ludo गेम को आखिरकार कौन नहीं जानता जिससे आज के समय में android App के द्वारा खेले जाते हैं और इतना ही नहीं जब आप लूडो खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं।


इसके लिए ludo supreme सबसे trusted गेम से पैसे कमाने वाला ऐप्स है जहां पचास लाख से ज्यादा लोग लूडो खेल कर पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका गेम ऐप्स ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए एक बहुत शानदार ऑप्शन होगा।


यहां जीते हुए पैसे को आप upi,paytm ओर bank account के जरिए instant transfar कर सकते हैं इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। तो आपको रुपया 15 signup bonus मिलेंगे जिसे आप game khelne में उपयोग कर सकते हैं।


13. Loco Game खेलो पैसा कमाओ

Loco एक प्रकार की live streaming gaming App है। अगर आप professional gamer है, तो आप भी लाइव स्ट्रीमिंग करके महीने के रु20000 से रु40000 तक कमा सकते हैं।


इसके अलावा आप रोज Quizz खेल कर पैसे कमा सकते हैं, और साथ में refer&earn का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप एक्स्ट्रा गेम से पैसे कमाने का तरीका मिल जाता है।


यहां आप जो भी पैसे कमाते हैं उससे आप Paytm, UPI और बैंक अकाउंट के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं यहां पैसे तुरंत आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।


13. Brain Baazi

अगर आपको ऑनलाइन quiz खेलना पसंद है तो इसके लिए आपको brain Baazi App को इस्तेमाल करनी चाहिए क्योंकि इस एप्लीकेशन में लाखों लोग quiz खेल कर पैसे कमा रहे हैं इसलिए इससे पेटीएम कैश कमाने वाला गेम भी कहा जाता है।


इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यहां पर live quiz शुरू होने में 10 मिनट पहले cheat code प्रोवाइड की जाती है अगर आप यह कोड प्राप्त कर लेते हैं तो यहां आपको big prize जीतने का मौका मिलता है।


यहां आप स्मार्ट तरीके से खेलते हैं तो आप सभी game win करके अच्छा पैसा कमाएंगे यहां से earn किए पैसे को आप mobikwik और paytm में आसनी से withdraw कर सकते हैं।


14. Gamezop

अगर आप गूगल पर ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप gamezop वेबसाइट के जरिए पैसे कमा सकते हैं यहां आपको bubble shoot,puzzle और racing जैसे अनेक गेम मिलेंगे।

जिसे खेल कर आप पेटीएम कैश अर्न कर सकते हैं वैसे तो gamezop trusted पैसा कमाने वाला वेबसाइट है यहां हर रोज हजारों लोग पैसे कमा रहे हैं।


अगर आप भी कमाना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना mobile नंबर से रजिस्टर कर ले। और पैसा कमाना शुरू करें gemezop से कमाए पैसा है आप paytm और bank account में भेज सकते हैं।


15. Frizza

जो लोग थोड़ा बहुत task (offer) के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं उनके लिए frizza App सबसे अच्छा ऑप्शन है। यहां आप game play, application download और video देखकर पैसे कमा सकते हैं।


इस एप्स के द्वारा आप mobile और dish रिचार्ज करके ज्यादा से ज्यादा cashback भी कमा सकते हैं।frizza द्वारा कमाए पैसे को आप अपने Paytm wallet में इनस्टेट भेज सकते हैं।

वैसे तो यह आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा नहीं तो आप chrome से भी download कर सकते हैं।


16. Game Gully

जो लोग गेम खेल कर paytm cass कमाना चाहते हैं उनके लिए game gully काफी बेहतरीन और मजेदार एप्स है यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इसे मैं खुद इस्तेमाल किया हूं और यहां से पैसे भी कमाया हैं।


इस ऐप में मुझे persanaly gully runner गेम काफी पसंद आई थी इस ऐप की खास बात यह है कि यहां आपको instant paytm cass दिए जाते हैं जिससे हम तुरंत अपने paytm में भेज सकते हैं।


लेकिन यह एप्स फिलहाल भारत में बंद है लेकिन आप चाहे तो गूगल से डाउनलोड करके अच्छा खासा पैसे जीत सकते हैं तो दोस्तों अभी जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके गेम खेलो पैसा कमाओ।


FAQ

गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर।

Qus. गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

Ans. आज इंटरनेट के समय में बहुत सारे ऐसे gaming App है, जिसे खेल कर आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं जैसे कि dream 11,MPL,Winzo gold इत्यादि ऐसे बहुत सारे गेम है जिससे आप खेल कर पैसे कमा सकते हैं।


Qus. मोबाइल गेम से पैसे कैसे कमाए?

Ans. बहुत सारे ऐसे गेम है जिसे मोबाइल पर खेल कर पैसे कमा सकते हैं जैसे winzo gold एक ऐसा ऐप है जिस पर आपको एक ही साथ बहुत सारे गेम उपलब्ध करवाते हैं जिससे खेल कर पैसे कमा सकते हैं।


Qus. कौन सा गेम खेलने से पैसा मिलता है?

Ans. इंटरनेट पर आजकल हजारों ऐसे गेम है जिसे खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं जैसे -Earnzee,call of duty,teen Patti,dream 11 etc.


Qus. फ्री में पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है?

Ans. भारत में काफी मशहूर फ्री में पैसा कमाने वाला गेम dream 11,winzo तथा MPL है। जिसे लोग खेल कर रोजाना हजारों की कमाई करते हैं।


Qus. सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है?

Ans.Dream 11 तथा MPL सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम है क्योंकि यहां आप बड़े-बड़े fantasy league join करके अधिक पैसा कमा सकते हैं।


Qus. गेम खेलकर कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans. अगर आप गेम खेलने में स्मार्ट हो तब रोजाना के रु1000 तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं और इतना ही नही मार्केट ऐसे ही गेम उपलब्ध है जिसमें लोग दिल्ली के रु 5000 तक की कमाई करते हैं।


Qus. गेम से पैसे कमाने का तरीका क्या है?

Ans. गेम से पैसे कमाने के लिए आपको game win करना होगा तथा रेफर करने पर आपको पैसे मिलेंगे और इतना ही नहीं गेम में आपको task ताश की भी दिए जाएंगे जिसे पूरा करने पर पैसे मिलेंगे तो यह सभी तरीकों से आप गेम से पैसे कमा सकते हैं।


निष्कर्ष!

आज की आर्टिकल में हमने बताया कि बिना पैसा लगाएं गेम खेलकर पैसा कमाएं, गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए? दोस्तों उम्मीद करते हैं। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ फायदा हुआ हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि वह भी गेम खेल कर पैसा कमा सके और इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल हो आपके मन में तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। ऑनलाइन पैसा कमाने का एप्स और ऐसे ही इंटरेस्टिंग नॉलेज के लिए आप हमारे Website पर visit करते रहें।

No comments:
Write comment