Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं:- दोस्तों क्या आप भी अपने Instagram Account पर Real Followers बढ़ाना चाहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में अगर आपका जवाब हां है तो आज के हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि आज का यह लेख उन लोगों के लिए बहुत Helpful होगा, जो आपने Instagram पर Organic तरीके से Followers बढ़ाना चाहते हैं, मेरे ख्याल से आज के समय में आपको आपने Instagram पर कम से कम 1K Followers तो जरूर बड़ा कर रखना चाहिए।
इससे आपका Instagram Profile काफी सुंदर तथा Attractive दिखाई पड़ेगा, और Instagram पर Followers होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छा खासा Followers हो जाता है तो Company आपसे Brand Promotion के लिए Contact करती हैं, जिसमें आप उनके Brand का Promotion अपने Instagram Handle के द्वारा करते हैं जिसके बदले में Company आपको कुछ रूपए देते है।
Instagram एक Popular Photo Sharing platform हैं। जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग मनोरंजन के लिए करते हैं। लेकिन आज के समय में लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। अभी आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं और पॉपुलर होना चाहते हैं तो आपके इंस्टाग्राम की फैन Following यानि Followers ज्यादा होना चाहिए। इंस्टाग्राम पर लोग फेमस होना चाहते हैं।
वे चाहते हैं कि उनके पोस्ट को अधिक से अधिक लोग देखें। अधिक से अधिक like और Comment करें। ताकि उनकी Popularity बढ़े। यह तभी संभव है जब आपके Insta पर अधिक Follower होंगे।
अगर हम कुल मिलाजुला कर बात को कहे तो अगर आपके Instagram पर ज्यादा फॉलोअर्स रहेगा, तो आप अपने घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं इसीलिए आज की इस Digital World में हर किसी व्यक्ति को अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहिए।
वैसे आपको बता दें कि अगर आप इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी Followers बढ़ाना चाहते हैं, और वह भी बिल्कुल फ्री में तो इस पोस्ट में हम कुछ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने का ऐप के बारे में भी बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप बिल्कुल फ्री में Instagram पर Real Followers बढ़ा सकते हैं।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं (Without App)
आपको बताते चलें कि Insragram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको आपने Instagram Account में कुछ जरूरी सेटिंग को करना होता है, जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे।
जब आप अपने Instagram Account में इस Settings को करेगे, तो इससे आपकी काफी हद तक इंस्टाग्राम पर डाले गए Post का Reach बढ़ जायेगा, और हम सभी को मालूम है कि जब इंस्टाग्राम पर Reach बढ़ता है तो followers अपने आप बढ़ने लगता है।
Instagram पर Free में Orginic तरीके से Followers बढ़ाने के लिए आपके इंस्टाग्राम पर पोस्ट आनी Photo, Reels, Video पर अधिक Views आना चाहिए, जिससे अगर आपके Post की Quality अच्छी रही तो लोगों को आपका इंस्टाग्राम पसंद आया, तो लोग आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे। यहां बताएं गए तरीके आपके Post के Views बढ़ाने में मदद करेगा जिससे आपके इंस्टाग्राम पर लाइक, फ्लॉवर्स स्वता बढ़ने लगेंगे।
चलिए यहां हम सबसे पहले आपको Instagram Par Followers kaise badaye Without App के बारे में जान लेते हैं। कहने का मतलब कि इसमें हम बिना App की Instagram पर Followers बढ़ाने के सिगरेट तरीके के बारे में जानेंगे।
हालांकि हम सबसे नीचे आपको कुछ जरूरी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाले ऐप के बारे में भी बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Instagram पर प्रतिदिन 1000+ Followers को बढ़ा सकते हैं, लेकिन उससे पहले चलिए हम यहां नीचे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए, बिना एप के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए-
Instagram पर असली Followers बढ़ाने के तरीके की बात करें, तो यहां पर हमारे पास बहुत सारे तरीके हैं जो आज हम आपको एक एक करके बताएंगे। क्योंकि हम जो यहां पर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका बताएंगे, वह इंटरनेट पर इतने विस्तार से और आसान तरीके से किसी ने नहीं बताया होगा।
- प्रत्येक दिन high-quality content post करें।
- अपनी सभी post के कैप्शन में hashtags डाले
- Followers के साथ बातचीत करे।
- अन्य यूजर के साथ Collaborate करें।
- Instagram Stories का इस्तेमाल करें।
- अपनी प्रोफाइल को boost करने के लिए Instagram ads चलाए।
- Instagram Insights को देखें और उस हिसाब से पोस्ट डाले।
- पोस्ट की consistent बनाए रखे।
- profile को Optimize करें।
- जितना हो सके Instagram Reels अपलोड करें।
- अन्य communities के साथ जुड़े।
- दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाले।
- Instagram पर Live करें।
- call-to-actions के बटन को अपनी प्रोफाइल से जोड़े।
- समय-समय पर giveaway जरूर करें।
- Story या Post captions में emoji का प्रयोग करें।
इंस्टाग्राम पर Orgenic तरीके से Followers कैसे बढ़ाएं
1. प्रत्येक दिन high-quality content post करें
आपके Instagram Account के फॉलोअर्स बढ़ाने में आपकी पोस्ट का जो कंटेंट है उसका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है क्योंकि जितना High Quality का कंटेंट आप अपनी instagram I'd पर पोस्ट करोगे, और ऐसा कंटेंट जिससे देखने वाले को भी फायदा मिले तो ऐसे में अधिक से अधिक लोग आपके Post पर Like करेंगे और आपकी प्रोफाइल भी Visit करेंगे।
तो ऐसे में आपके Instagram Account के फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बहुत ही अधिक हो जाती हैं तो इसके लिए आप प्रत्येक दिन 5 या 5 से अधिक हाई Quality Content जरूर पोस्ट करें।
2. अपनी सभी पोस्ट के कैप्शन में hashtags डाले
जब आप कोई भी Photo Instagram पर पोस्ट करते हैं तो आपको कैप्शन में कुछ लिखने का विकल्प मिलता है तो यहां पर आपको आपके पोस्ट से संबंधित hashtags यहां पर आपको डालने हैं। बाकी आपके पोस्ट की reach बढ़ सके।
प्रत्येक पोस्ट के साथ आपको 30 हैशटैग्स डालने का विकल्प मिलता है तो ऐसे में आप अपने पोस्ट से संबंधित 30 या 30 से कम टेक जरूर डालें और इसके लिए आप hashtag generator Website जैसे best-hashtags.com की मदद कर सकते हैं। पर आपको अलग-अलग Category के हिसाब से इंस्टाग्राम के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग्स मिल जाएंगे, जिसे आप सीधा अपने Instagram Post में यूज कर सकते हैं।
3. अपने Instagram Account को professional account में बदलें
दोस्तों Instagram पर तेजी से Real Followers को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करना होगा, दोस्तों जब हम अपना Instagram account को बनाते हैं तो वहां पर हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट Normal में Switch रहता है।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम के प्रोफेशनल अकाउंट मैं जब आप Switch होते हैं तो वहां पर आपको इंस्टाग्राम के तरफ से कई सारे टूल मिलते हैं, जिससे आप अपने स्टाग्राम पर डाले जाने वाले पोस्ट जायदा SEO Friendly बना पाते हैं, और इससे आपका पोस्ट का Reach बहुत ज्यादा बढ़ने लगता है।
और कहीं ना कहीं इंस्टाग्राम का algorithm भी professional account को जायदा Reach देता है। अब इसमें कोई शक की बात नहीं है कि जब आपके post को जायदा Reach मिलेगा, तो आपको Instagram पोस्ट भी वायरल हो जाएगा, और जब आपके Instagram पर डाला गया पोस्ट वायरल हो जाएगा तो आपके अकाउंट पर बहुत तेजी से और ऑर्गेनिक फ्लावर्स बढ़ना शुरू हो जाएंगे।
जब हम अपने अकाउंट को professional account में switch करते हैं तो वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं। (1) Business Account (2) Creator Account
अब यहां पर आपको ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप अपने बिजनेस को promote करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बना रहे है। तो यहां पर आप Business Account मे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Switch करेगे।
लेकिन अगर आप यह Creator के तौर पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो यहां पर आप Creator Account में अपना Instagram Account Switch करेगे।
हमें अपने Instagram Account को कौन से कोई से professional account में switch करना चहिए। यहां पर मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर बिल्कुल 100% Organic Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम पे अकाउंट को तुरंत professional account में Switch कर ले।
यहां पर हम आपको एक बात बता देखी जब आप अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch कर लेते हैं, तो Instagram में Reels Play Bonus का ऑप्शन मिल जाता है। इस बोनस के अनुसार अगर आपके किसी Reels Video पर अच्छा खासा Views आता है, तो Instagram आपको 50$ से 5000$ तक Bonus देता है।
जिससे आपकी आर्थिक सहायता हो सकती जाएगी, और इसके बाद हो सकता है कि पैसे को देखकर आप इंस्टाग्राम पर अच्छे से कंटेंट बनाना शुरू कर दें। इसीलिए आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को तुरंत professional account में Switch कर ले।
4. Followers के साथ बातचीत करे
किसी किसी के साथ ऐसा होता है कि आपके Instagram account पर फॉलो तो बढ़ रहे हैं। लेकिन समय के साथ रहे वापस कम होते जाते हैं, यानी कि जो भी फॉलो व आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं वह लंबे समय तक नहीं दिखते हैं तो इसके लिए आपको अच्छा content डालने के साथ-साथ आपको अपने फॉलो से समय-समय पर इंटरेक्ट भी करना होगा यानी कि आप समय-समय पर बातचीत बातचीत के लिए लाइव आ सकते हैं और अपने विचार सभी के साथ में शेयर कर सकते हैं।
इससे आपके अकाउंट पर जो भी फॉलो कर आएगा वह लंबे समय तक आप से जुड़ा रहेगा और इससे आपका Instagram account जल्दी से Grow होगा।
5. अन्य यूजर के साथ Collaborate करें
आपको उन Instagram users से कांटेक्ट करना है जिनकी आपसे ज्यादा फॉलोअर्स है और उनके साथ में आप लाइव आकर आपस में बातचीत कर सकते हैं जिससे उनके जो फॉलो करेंगे, वह आपकी Instagram profile पर आएंगे और आपके अकाउंट को भी फॉलो करेंगे।
फिर आप आपस में एक दूसरे को tag कर सकते हैं। इससे यह होगा कि जो भी पोस्ट आप अपनी Instagram profile पर डालोगी, और जिसके अंदर आपने किसी को टेक किया है या उसने आपको टैग किया है तो इससे फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बहुत ही अधिक हो जाती है।
6. Instagram Stories का इस्तेमाल करें
जो Instagram Stories डालता है इससे यह पता चलता है कि यह अकाउंट सबसे ज्यादा Active तो ऐसे में अधिक से अधिक लोग आप की स्टोरी देखेंगे और साथ में वह आपको फॉलो भी करेंगे, तो इसीलिए आपको रोजाना दिन में दो तीन बार या इससे अधिक स्टोरी जरूर डालनी चाहिए।
इसके साथ ही आप किसी दूसरे की पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी स्टोरी के अंदर की Ads कर सकते हैं। तो ऐसे में यदि आप किसी दूसरे के पोस्ट को अपने Story में डालेंगे तो हो सकता है कि वह भी आपकी Post को अपने स्टोरी में डालकर के Share करें।
7. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखें
बहुत से यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखते है जो कि एक क्रिएटर के लिए सही नहीं हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखना होगा, ताकि जो लोग आपके पोस्ट व विडियो देख रहे है वो आपकी प्रोफाइल व आपके बारे में जान सके।
8. रोजाना Contant पोस्ट करें
यदि आपने कोई सब्जेक्ट सेलेक्ट करके अकाउंट बनाया हैं, तो आप यह कोशिश करें कि रोजाना कम से कम एक पोस्ट करें, भले फ़ोटो हों या रील्स विडियो हो। Photo , Reels विडियो डायरेक्ट अपलोड करने बजाय थोड़ी एडिट करने के बाद ही अपलोड करें।
हम रोजाना 1 reels video Upload कर रहे है और कभी कभी फोटो भी, लेकिन रील्स रोजाना पोस्ट करते है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम इमेज और रील्स वीडियो को ज्यादा प्रमोट करता है तो आप रोजाना ज्यादा से ज्यादा इमेज और रील्स वीडियो पोस्ट करें।
9. REELS व फोटो HD में पोस्ट करे
हां जी, अगर आपको इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स जल्दी से पुरे करना है तो आप रील्स और फोटो को HD क्वालिटी में पोस्ट करने की कोशिश करें। क्योंकि इंस्टाग्राम HD रील्स व फोटो को ज्यादा प्रमोट करता हैं। इसके साथ अपने रील्स को अच्छे से एडिट करें।
अगर आप Reels पोस्ट कर रहे है तो आप अपनी 30 सेकंड्स तक की वीडियो रिकॉर्ड कर Hd Quality में, किसी म्यूजिक-लिरिक्स के साथ अपलोड करेंगे तो बहुत संभव है, कि कम समय में ही फॉलोअर्स मिलेंगे।
10. Trading Music का इस्तेमाल करें
कई बार Instagram पर देखा गया है कि trading music में Reel video पोस्ट करने से अच्छा response मिलता है और फॉलोअर्स भी अच्छे खासे बढ़ते हैं। बस आप भी जब Reels बनाएं, तो कोशिश करें कि अच्छा और ट्रेंडिंग म्यूजिक सेलेक्ट करें।
Instagram पर trading music का पता करने के लिए Reels में जाये। आपको जिस भी रील्स विडियो के म्यूजिक में Arrow ऊपर की तरफ दिखे तो वह एक ट्रेंडिंग म्यूजिक है जिन पर काफी ज्यादा Engagement देखा गया हैं।
11. अपनी प्रोफाइल को boost करने के लिए Instagram ads चलाए
यदि आपके पास बजट की कमी नहीं है और आप जल्दी से जल्दी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंस्टाग्राम एड्स के माध्यम से अपनी प्रोफाइल को बूस्ट कर सकते हैं जिससे जल्दी से जल्दी आपके followers बढ़ जाएंगे।
12. Instagram Insights को देखें और उस हिसाब से पोस्ट डाले
इसके लिए सबसे पहले आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को नॉरमल अकाउंट से भी प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में स्विच करना है इसके बाद आपको insights मैं जाकर के डाटा को एनालाइज करना क्योंकि यहां पर आपको आपके द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली गई पोस्ट और फॉलोअर्स की पूरी जानकारी दी गई होगी।
यानी कि यहां पर आपको यह पता चलेगा कि किस समय पर इंस्टाग्राम अकाउंट से ज्यादा लोग जुड़े हुए रहते हैं। उसी हिसाब से आपको प्रत्येक दिन उसी समय पर पोस्ट को इंस्टाग्राम पर डालना है इससे आपके ज्यादा लाइक आएंगे।
13. पोस्ट की consistent बनाए रखे
सभी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं और शुरुआत में पोस्ट भी डालते हैं। लेकिन वह लगा था पोस्ट नहीं डालते हैं। जिसके कारण उनकी इंस्टाग्राम आईडी ज्यादा नहीं चल पाती है और फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ते हैं ।
जिसका मुख्य कारण consistency है, क्योंकि चाहे दिन में एक ही पोस्ट डालो लेकिन वह प्रतिदिन के हिसाब से हर रोज पोस्ट आपको डालना है तभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट तेजी से ग्रो होगा।
14. जितना हो सके Instagram Reels अपलोड करें
जैसा कि आज के समय में हम देख रहे हैं कि शार्ट वीडियो कंटेंट का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है और लोग शार्ट वीडियो को बहुत ही अधिक पसंद कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के साथ-साथ Reels भी अपलोड करनी चाहिए।
क्योंकि Reels पोस्ट की तुलना में बहुत ही अधिक तेजी से वायरल होती हैं जिसके कारण आपके फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
15. Instagram Analytics का इस्तेमाल करे
Instagram analytics में आप आसानी से यह देख सकते हैं कि आपके Instagram Account की performance अच्छी है कि नहीं। आपको Instagram analytics आपके followers, engagement और post performance के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन देता है।
आप अपने analytics इसको regularly check करके अपने content और engagement को improve कर सकते हैं ।इससे आपके फॉलोवर्स को quality content मिलेगी और आपकी engagement जल्दी से बढ़ेगी।
16. Paid Promotion का इस्तेमाल करे
अगर आप अपने Instagram Real Followers जल्दी से बढ़ाना चाहते हैं तो आपको paid promotion का इस्तेमाल करना होगा। आप अपने Instagram posts और stories को प्रमोट कर सकते हैं।
अपने target audience तक इसे पहुंचा सकते हैं, फिर Paid promotion करने से आपके जल्दी फॉलोअर्स बढ़ेंगे।
17. समय-समय पर giveaway जरूर करें
फ्री में जल्दी से जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर giveaway कॉन्टेस्ट जरूर करवाना चाहिए और लोगों कहना चाहिए कि जो आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेगा या फिर लाइक करेगा।
बाद randomly आप किसी एक व्यक्ति को घर के लिए चुन सकते हैं। या फिर आप टॉप 10 को giveaway के तौर पर प्राइस दे सकते हैं।
18. स्टोरी या पोस्ट कैप्शन में emoji का प्रयोग करें
जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट या स्टोरी पोस्ट करे तो साथ आप इमोजी का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इससे जो आपके इंस्टाग्राम followers है उनको आपकी feelings के बारें में पता चलता है जैसे यदि आप खुश है तो ये वाला इमोजी 🙂, दुखी होने पर ये वाला 😞 और पार्टी कर रहे है तो ये वाला 🥳 इमोजी कैप्शन या स्टोरी पर जरूर डाले।
इसी प्रकार से बहुत सारे इमोजी होते है जो आप अलग-अलग कंडीशन क हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही emoji पोस्ट के कैप्शन को बहुत ही आकर्षक बनाते है और लोग पढ़ने के बाद कमेंट करते है और जितने ज्यादा कमेंट होंगे आपका पोस्ट उतने ही अधिक लोगो को instagram पर दिखाई देगा। जिसका सीधा मतलब यह है की आपके फ़ॉलोअर्स तेजी से बढ़ेंगे।
19. एक Cheap Instagram Host करें
अगर आप अपने फॉलोअर्स को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो Instagram Giveaway की मेजबानी करना सबसे प्रभावी रणनीति में से एक हो सकता है।
सही रणनीति के साथ, आप अपने ब्रांड के आसपास समुदाय की एक मजबूत भावना का निर्माण करते हुए हजारों संभावित नए Followers तक पहुंच सकते हैं।
सुनिश्चित करें कि आपने स्पष्ट प्रवेश आवश्यकताएँ निर्धारित की हैं जो आपके विकास लक्ष्यों का समर्थन करती हैं, जैसे टिप्पणियों में किसी मित्र को टैग करना, Instagram Stories पर शेर करना और अपने Account को फॉलो करना।
20. अन्य communities के साथ जुड़े
इंस्टाग्राम पर अलग-अलग कम्युनिटी के लोग भी मौजूद हैं जो समय-समय पर करवाते हैं या फिर ऑनलाइन लाइव event भी होते हैं यदि आप इन कम्युनिटी के साथ जुड़ेंगे तो आपको इसका फायदा देखो मिलेगा और आपको नए नए फॉलोअर्स मिलेंगे।
21. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाले
आपका जिस नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट है उसी नाम से हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, टि्वटर आदि पर बी अकाउंट बनाएं वहां पर भी उसी कंटेंट को पोस्ट करें जो आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं और वहां पर आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी का लिंक भी दे सकते हैं।
जिसके चलते अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी आपके अकाउंट पर लोग विजिट करेंगे और उनको यदि आपका कंटेंट अच्छा लगेगा तो आपकी आईडी को फॉलो भी करेंगे।
22. Instagram पर Live करें
क्या आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ने के बाद धीरे-धीरे कम होने लग जाते हैं यदि हां तो इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि आप अपने followers के साथ जुड़ नहीं पाते हैं।
जिसके चलते जिन लोगों ने आपको बोलो किया है उनका विश्वास आप पर नहीं रहता है तो ऐसे में उनके साथ कनेक्ट रहने के लिए आपको समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आना है और लोगों से बातचीत करनी है और उनके सवालों के जवाब देने।
23. Call-to-actions के बटन को अपनी प्रोफाइल से जोड़े
यदि आप कोई सामग्री या कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करने के मकसद से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम की call-to-actions फीचर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
यहां पर आप आप अपनी अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल या वेबसाइट का लिंक जोड़ सकते हैं।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों मेरे ख्याल से अगर आपको Instagram पर Sponsership, Brand Promotion को नहीं करना है तो आपको एप्लीकेशन के माध्यम से Followers को बढ़ाना कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि जब आप किसी Instagram पर followers वाली ऐप की मदद से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाते हैं।
तो वहां पर आपको फॉलोअर्स प्राप्त करने के लिए Coin को कमाने होते हैं, और Coin को कमाने के लिए या तो आपको पैसे देना होते हैं, या किसी Instagram Users को Follow करना होता है, तो आप Coin कमाकर अपने Instagram पर Followers बढ़ा पाते हैं।
लेकिन वही अगर आप अपने Instagram पर पैसे कमाना चाहते हैं, तो जल्दी से जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप इन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां नीचे हम आपको कुछ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बड़ी ही तेजी से अपने Instagram पर फॉलोअर्स के साथ-साथ Like भी बड़ा पाएंगे।
- Popular up
- Top follow Android
- Getinsta
- Fast Followers and like for Instagram
- Insta Followers Pro
- Real followers
- Get real follower and like
- Ins Followers by Hastags
- Follower App
- Followers gallery
- Turbo followers for Instagram
- Real Followers & like
5 मिनट में इंस्टाग्राम पर 1K Followers कैसे पाएं?
आपको बता दें कि आप कभी भी सिर्फ 5 मिनट के अंदर अपने Instagram पर 1k Followers नहीं बढ़ा सकते हैं, अगर आपको इंटरनेट पर कोई ऐसा वेबसाइट या एप्लीकेशन मिलता है जो दावा करता है कि वह 5 मिनट में आपको 1K Followers दे देगा, तो आप समझ जाइए वह पूरा Scam है।
क्योंकि इंटरनेट पर कुछ ऐसे एप्स तथा वेबसाइट हैं जो दावा करते हैं कि हम आपको सिर्फ 5 मिनट के अंदर अंदर 1K Followers दे देगे। लेकिन जब आप इस लालच में इनके वेबसाइट या एप्लीकेशन पर Followers के लिए पैसे दे देते हैं, तो वहां पर आपके पैसे लेकर 1 भी Followers नहीं दिया जाता है, और कभी-कभी आपका Instagram Account भी hack हो जाता हैं।
लेकिन वही Market में कुछ ऐसी भी कंपनी है जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम पर 1K Followers बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसके इतना Followers प्राप्त करने के लिए आप को कम से कम 4 से 5 घंटे का समय जरूर लगेगा।
मुझे इंस्टाग्राम पर फ्री में ज्यादा लाइक कैसे मिल सकते हैं?
अगर आप बिल्कुल फ्री में अपने Instagram पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप जायदा से जायदा (#) Hashtags का इस्तेमाल करे, क्योंकि यह एक ऐसा फीचर्स है जो आपके पोस्ट को नए-नए गुजर तक पहुंचाने का काम करता है, जिससे आपके इंस्टाग्राम पर तेजी से लाइक बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
इसके अलावा अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा लेख इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए को भी जरूर पढ़ें। जिससे हमने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के कुछ सीक्रेट तरीके के बारे में बताया है।
क्या App से Instagram Followers बढ़ाने चहिए?
यह आप पर निर्भर है कि आप अपने Instagram Followers किस काम के लिए बढ़ाना चाहते हैं, अगर आप अपने Instagram Followers को App के माध्यम से बढ़ाते हैं तो आपको कोई भी Sponsorship नही मिलेगी।
कुछ लोग Instagram पर Followers Badhane ki App जानते हैं और उनसे Followers बढ़ा लेते हैं, दरअसल एप्स द्वारा बढ़ाए गए, Followers अपने दोस्तों को दिखाने के लिए होते हैं, एप्स द्वारा बनाए गए फ्लावर्स लाइक भी बहुत कम करते हैं।
अगर आप सिर्फ दिखावटी की Followers चाहते हैं तो आप App की मदद ले सकते हैं, लेकिन अगर आप इस पोस्ट में बताए गए Instagram पर followers Kaise Badaye के अन्य तरीका देखेंगे और उनका प्रयोग करके अपने फॉलोअर्स बनाएंगे तो आप Instagram से पैसे भी कमा पाएंगे।
Instagram पर Real फॉलोअर्स free
अगर आपको अपने Instagram पर रियल फॉलोअर्स बिलकुल फ्री में चाहिए, तो आप फॉलोअर्स बढाने वाली वेबसाइट के माध्यम से यह काम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, आपको बता दूँ की इन्टरनेट पर जितने भी Followers Increase करने वाली Website हैं।
उन सब पर आप Trial के रूप में अपने INSRTAGRAM ID पर 10 से 50 Followers बिलकुल FREE में ले सकते हैं, अब अगर आप ऐसे Website के बारे जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट Followers Badhane Wala Website को पढना चाहिए।
how to get 1k followers on instagram in 5 minutes
अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर 5 Minute में 1K Followers को पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने Account पर ज्यादा से ज्यादा Reels Video को Publish करना हैं, इसके अलावा आपको Folowers Badhane Wala App और Website का भी USE करना हैं।
instagram me followers kaise badhaye in jio phone
अगर आप Jio फोन में Instagram इस्तेमाल करते हैं और अपने followers बढ़ाना चाहते हैं, और यह नहीं आप जानना चाहते हैं कि instagram me followers kaise badhaye in jio phone तो अब हम इसके बारे में ही जानेंगे।
अगर आप जियो फोन में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों से अपने followers और likes बढ़ा सकते हैं।
- सबसे पहले जिओ फ़ोन के Browser में अपने Instagram Id को Log In कर ले
- इसके बाद अपने Instagram Account को Professional account में बदले।
- एक निश्चित केटेगरी पर ही Instagram Profile बनाये।
- केवल High Quality Post, Reels, Story etc. ही Publish करें।
- Trending Topic पर Instagram Content बनाये।
- अगर संभव हो तो Reels Video जरुर बनाये।
- अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट को अन्य Social Media पर जरुर शेयर करें।
इन सारे तरीके को अपनाकर आप अपने Jio Phone में Instagram Followers को बढ़ा सकते हैं।
FAQ
Qus. इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
Ans. अपने इन्स्ताग्राम पर 10K फॉलोअर्स बढाने के लिए आपको अपने इन्स्ताग्राम आईडी पर Trending Topic पर एक दिन में लगभग 3 से 4 Reels Video अपलोड करना होगा, साथ ही आप[को अपने Reels Video में Viral Hashtag का इस्तेमाल भी करना होगा, इससे आपका Reels Video काफी अधिक लोगो तक पहुचेगा, जिससे आपका 10K Followers बड़े ही आसानी से हो जायेगा.
Qus. फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप Download
Ans. हमने इस पोस्ट में आपको इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाले App के नाम के साथ साथ उसका Download Link भी दिया हैं, जिसपर क्लिक करके आप इन फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप को Download कर सकते हैं।
Qus. इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans. आपको बता दे की Popular Up, Top Follow Android, Android Getinsta इत्यादी जैसे बहुत ही पोपुलर इन्स्ताग्राम इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाला ऐप हैं।
Qus. 5 मिनट में 1k फॉलोअर्स कैसे पाएं?
Ans. आपको बता दे दोस्तों की सिर्फ 5 मिनट में इन्स्ताग्राम पर 1000 Followers बढ़ाना नामुमकिन काम हैं, कुछ Report के मुताबिक़ आप इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाने वाला एप की मदद से 5 मिनट में लगभग 1000 INSTAGRAM Followers को बढा सकते हैं।
Qus. Instagram par follower kaise badhaye
Ans. Instagram पर Folloers बढ़ाने के लिए आपको एक ही केटेगरी को चुनकर उसपर High Qualityn Instagram Content कंटेंट बनाकर Instagram पर Upload करना चाहिए, इसके साथ अगर आप अपने Instagram पर कम समय में ज्यादा Follwers बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको Paid Promotion के तरीके को अपनाना चाहिए
Qus. instagram पर followers बढ़ाने के किस तरह की post डालें?
Ans. instagram पर followers बढ़ाने के लिए आपको Trending से सबंधित पोस्ट डालना चाहिए, और साथ ही आपको हाई क्वालिटी पोस्ट डालना चाहिए इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए।
Qus. क्या instagram पर followers बढ़ाकर पैसे कमाए जा सकते हैं?
Ans. हाँ अगर आप अपने Instagram Page पर बहुत ज्यादा Follower बढ़ा लेते हैं तो आपको बहुत सारे Company के Brand Promotion के लिए ऑफर आने लगते हैं, आप उन Offer के पोस्ट को अपने Instagram Account पर पब्लिश अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Qus. 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
Ans. अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर एक दिन में 1000 Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके मेरे तरफ से एक Secret Tips यह हैं, की आप सीर्फ Trending Topic पर ही High Quality Reels बनाये, इससे आपका Rees अधिक लोगो तक पहुचेगा, जिसके परिणामस्वरूप आप एक दिन में 1000 Followers आसानी से बढ़ा पायेगे।
Qus. गूगल इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
Ans. अगर आप Google पर इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाने की Tricks के बारे में Search करेंगे, तो गूगल आपको वही Information दिखाएगा, जो हमने इस पोस्ट में बताया हैं।
Conclusion!
आशा करते हैं की instagram से जुडी यह जानकारी Instagram par follower kaise badhaye आपको बहुत पसंद आयी होगी। हम इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर follower कैसे बढ़ाये से सबंधित पुरी जानकारी दी हैं. अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके को अपनाते हैं तो आप बड़े ही आसानी के साथ अपने instagram पर follower बढ़ा सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट से सबंधित कोई सहायता, सुझाव, या शिकायत हैं, तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाव बहुत जल्द देने की कोशिश करेंगे। दोस्तों इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, ताकि उसे भी जानकारी मिल सके। और वह भी अपना इंस्टा अकाउंट में फ्लावर्स को बढ़ा पाए।
No comments:
Write comment