YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye: दोस्तों आज के समय में हर कोई YouTuber बनना चाहता है लेकिन जब हम अपना यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं तो हमें अपने Subscriber बढ़ाने में परेशानी आती आज हम आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
जब हम नया यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं तो हमें 1000 सब्सक्राइबर पूरा करने की जरूरत होती है. जिससे हमारा चैनल जल्दी मोनेटाइज हो जाए, आपको बता दें कि यूट्यूब दुनिया के दूसरा सबसे बड़ा अभी Search Engine बन गया है।
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले YouTube Criteria पूरा करना होता है जिसमें आपको 1 साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4 घंटे का Watch Time पूरा करना होता है। इसमें सबसे ज्यादा Subscribers जरूरी होते हैं। क्योंकि जब आपके Subscribers ज्यादा होंगे, तो आपके Videos पर View भी अच्छे आएंगे जिससे आपका Watch Time भी पूरा हो जाएगा।
आज किस लेख में हम आपको YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में जानेंगे जिससे आप भी YouTube Par Subscriber Increase कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए
दोस्तों आज के इस दौर में हर एक यूट्यूब सोचता है कि वह अपना यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को तेजी से बढ़े, क्योंकि ज्यादा सब्सक्राइबर होने की वजह से आपके चैनल के वीडियो पर ज्यादा Watch Time आएंगे, जिसकी वजह से आपका यूट्यूब चैनल जल्दी मोनेटाइज भी हो जाएगा और ज्यादा सब्सक्राइबर होने से आपके चैनल पर अपलोड किए गए Videos पर जो Ads चलते हैं उसे पर ज्यादा Clicks आएंगे। जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होगी, इस लेख में हम यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए के बारे में बहुत ही शब्दों का इस्तेमाल करके आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
#1. YouTube Shorts पर Video बनाएं
अगर आप अपने YouTube Channel पर Subscriber बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आसान तरीका YouTube Shorts Videos है। यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए कि मैं सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि आज के समय में लोग Long Video से ज्यादा शॉर्ट वीडियो को देखना पसंद करते हैं।
यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो जल्दी वायरल होते रहते हैं। Youtube Shorts मैं 1 मिनट की या उससे छोटा आ नहीं कुछ सेकंड की वीडियो क्लिप बनानी होती है अगर Viewer को आपके Niche ओर Videos अच्छा लगता है तो आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करता है।
Youtube Shorts Video से सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपने Niche से संबंधित शॉर्ट वीडियो बनाएं, Attractive Shorts Video बनाएं ओर SEO Friendly Title और Description लिखो जिससे आपका वीडियो जल्दी वायरल हो सके, यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो से आप कम पैसे कमा पाते हैं। लेकिन इससे आपके सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ जाते हैं।
#2. Quality Content Upload करें
जब भी हम वीडियो को देखते हैं तो उसे वीडियो की Content Quality देखते हैं आपका कंटेंट अच्छा हो, जो लोगों को आसानी से समझ में आ जाए और लोगों को उसे कंटेंट के प्रति रोचक lता भी बनी रहे, Users की जो भी Queries होती हैं उसके बारे में पूरी जानकारी दें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देख पाए।
आप अच्छे और रोचक टॉपिक पर वीडियो बनाएं, क्योंकि जो भी आपकी वीडियो देख रहा है वह आपकी और भी वीडियो देखने के लिए आपका चैनल सब्सक्राइबर कर लेंगे। आप Youtube पर Quality Content Upload करके अपने सब्सक्राइबर को इंक्रीस कर सकते हैं।
जब आप अपने चैनल पर क्वालिटी कंटेंट अपलोड करोगे, तो आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आएंगे, और धीरे-धीरे आपकी वीडियो वायरल होने लगेगी और फिर आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने लगेंगे।
#3. Consistent के साथ Video Upload करें
अगर आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को जल्दी बढ़ना चाहते हैं तो आपको Consistency के साथ में काम करना होगा आपको लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो को अपलोड करते रहना है। आपको अपना एक Mindset बनाना है जैसे कि आपको रोजाना कम से कम एक वीडियो जरूर अपलोड करना है। या फिर आप एक दिन छोड़कर दूसरे दिन भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं या फिर आप हफ्ते में चार वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इस तरह से अपना एक Mindset बना ले।
#4. Attractive Thumbnail बनाए
YouTube पर Subscribers बढ़ाने के लिए आपको अपने Thumbnail को Attractive बनाना होगा, क्योंकि जब किसी यूज़र के सामने आपकी वीडियो आएगी, तो वीडियो Play करने से पहले User को आपकी वीडियो को Thumbnail Attractive नहीं होगा तो User आपकी वीडियो को Scrool कर देगा। अगर आपका Thumbnail Attractive होगा, तो उसे वीडियो पर ज्यादा क्लिक आएंगे, इसीलिए आप अपने थंबनेल को अट्रैक्टिव बनाएं और अपने वीडियो और टाइटल से मिलते जुलते ही थंबनेल बनाएं।
आप Thumbnail बनाने के लिए Thumbnail Maker, Canva के अलावा किसी थंबनेल मेकर ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#5. Hashtags# का इस्तेमाल करें
Hashtags# के कारण आपका वीडियो टॉप में आता है इससे आपके भी Viewer और सब्सक्राइबर दोनों बढ़ाते हैं। आपने देखा होगा कि यूट्यूब पर जब हम किसी टॉपिक से संबंधित सर्च करते हैं तो कम सब्सक्राइबर और Views वाले वीडियो टॉप में दिखाई देते हैं तो यह सब Hashtags के कारण होता है।
वीडियो का Hashtags# आपके वीडियो के टॉपिक और टाइटल से संबंधित होना चाहिए, वीडियो में एक से अधिक Hashtags# का उपयोग करना चाहिए अपने वीडियो में अच्छे Hashtags# का इस्तेमाल करें।
#6. Videos का Title और Description अच्छा लिखें
Youtube Videos के लिए एक अच्छा टाइटल और Description जरूरी होता है जो आपके वीडियो के सर्च रैंक बढ़ाता हैं।
आप Title डालते समय Keyword Research भी करें और देखें कि जिस टॉपिक पर आपने वीडियो बनाई है उसे लोग किस तरह से सर्च करते हैं।
आपको इंटरनेट पर Free Keyword Research Tool मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आप अच्छा टाइटल ढूंढ सकते हैं। अच्छा डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए आप वीडियो में दी जाने वाली जानकारी को शॉर्ट में लिख सकते हैं।
#7. रोजाना Community Tab पर एक Post जरूर करें
YouTube नए सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन फीचर दिया है. जिसका नाम है Community Tab इसका Algorithm अलग तरीके से काम करता है जिससे सब्सक्राइबर भी बढ़ाते हैं इसलिए आपको रोजाना अपने Community Tab पर आपने वीडियो से रिलेटिव या फिर अपने चैनल से रिलेटिव एक पोस्ट जरुर डालना चाहिए।
#8. Collaborate करे दूसरे YouTubers के साथ
YouTube पर सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ाने के लिए आपको Collaboration जरूर करना चाहिए। Collaboration करने के कई फायदे जैसे कि आपके YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ेंगे, आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे आपकी वीडियो वॉच टाइम भी ज्यादा बढ़ेगा। आप जिस भी YouTuber के साथ Collaboration करते हैं। उस YouTuber के पास जितने भी सब्सक्राइबर होंगे उन तक आपकी वीडियो उन सभी सब्सक्राइबर के पास चली जाएगी, जिससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ाएंगे।
#9. अपने Viewer का Channel Subscribe करने के लिए जरूर कहे
आपको वीडियो के शुरुआत या फिर अंत में Channel Subscribe करने के बारे में जरूर कहना आपका Content अच्छा है तो आपके कहने पर आपके Viewers आपके चैनल सब्सक्राइबर जरूर कर लेंगे।
जब आप बार-बार लोगों को Channel को सब्सक्राइब करने के लिए कहेंगे तो आपके सब्सक्राइबर जरूर बढ़ेंगे।
#10. Videos को Social Media पर Share करे
अगर आप नए YouTuber है तो अपने सब्सक्राइब बढ़ाने के लिए अपने चैनल या वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा।
आपको अपना चैनल के टॉपिक से संबंधित Social Media पर जो Groups और Pages है उनसे जुड़कर उन पर अपने वीडियो को शेयर करना है। जिससे उन Groups और Pages के लोग आपके चैनल पर आएंगे और आपके सब्सक्राइबर बढ़ाएंगे।
आप अपने वीडियो शेयर करने के लिए Whatsapp, Facebook, Instagram, Telegram जैसे प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं।
#11. Chennal पर Live Streams करे
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तब आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Live Streams जरूर करना चाहिए, Live Streams करने के बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे की Live Streams पर आप Super Chat के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं और आप YouTube Channel Membership माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं और आपके Live Streams करने से आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ते रहेंगे इसलिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर Live Streams जरूर करें।
#12. Video में SEO करे
SEO का अर्थ Search Engine Optimization होता हैं। Google ने YouTube पर Search Engine के लिए Algorithm बनाया है जिसमें अच्छे SEO वाले वीडियो को Top 10 मैं रखता है, यूट्यूब पर वीडियो को रैंक करवाने के लिए SEO Settings करना बहुत जरूरी है क्योंकि उसके बिना आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर और Views उसे नहीं बढ़ा सकते हैं।
यूट्यूब पर आप SEO दो तरीके से कर सकते हैं जिसमें पहले चैनल का SEO और दूसरा वीडियो का SEO होता है।
यूट्यूब चैनल का SEO करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
- YouTube channel पर अपने Niche से संबंधित Meta Description Add करे।
- Channel पर Meta Settings करे जैसे Meta Title, About Us, Niche, Video Category आदि।
- Channel की Share Link को Short करे और अपने Channel के नाम को उसमें जरूर Add करें।
YouTube Video का SEO करने के लिए निम्नलिखित Step को फॉलो करें
- Video के अंदर Seo Friendly Title लिखे।
- Video पर अच्छा सा Thumbnail लगाएं।
- Video में 300- 400 Words का Description लिखे और जिसमें अपने सोशल मीडिया को लिंक भी ऐड करें।
#13. Channel के लिए Attractive Intro बनाए
आपके अपने Channel पर Subscriber बढ़ाने के लिए अपने चैनल का एक Attractive Intro बनाना होगा, आप Apps और Software का इस्तेमाल करके एक अच्छा और अट्रैक्टिव Intro बना सकते हैं। Attractive Intro के कारण वीडियो और भी ज्यादा अच्छा और अट्रैक्टिव लगता है।
आप Video के शुरुवात में या फिर Video में थोड़ी जानकारी देने के बाद Intro लगा सकते हैं जिससे आपका Video Professional लगेगा और आपके YouTube Channel पर Subscribe भी बढ़ेंगे। यह YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए का सबसे Powerful तरीका है।
#14. अपनी Category के पॉपुलर Channel के Video पर Comment करें
YouTube पर जब आप नया Channel बनाते है तो Subscibers बढ़ाने के लिए आप अपनी Category के Popular Channel के Video पर Comment करें।
Popular YouTube के Video के नीचे आपको अपने Channel के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी। जिससे लोग आपके Channel पर Visit करेंगे और अगर उनको आपकी दी गई जानकारी अच्छी लगी तो वे आपके Channel को Subscriber जरूर करेंगे।
#15. YT Studio Analytics का इस्तेमाल करें
दोस्तों यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को तेजी से बढ़ाने के लिए आपको अपने YT Studio Analytics का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी और बेहतरीन तरीका है। आप अपने YT Studio Application मैं जाकर देखें, कि आपका किस तरह का Content Grow कर रहा है फिर आपको उसे कंटेंट से मिलते जुलते और भी वीडियो बनाने हैं जो कंटेंट आपका ज्यादा गो कर रहा है। जिससे आपके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे, और सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ने लगेगा इसलिए आपको YT Studio Analytics का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
#16. End Screens And Cards का इस्तेमाल करें
दोस्तों यूट्यूब में सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन फीचर दिया है। जिसका नाम है End Screens And Cards है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चैनल सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं बस आपको अपने वीडियो में End Screens And Cards का इस्तेमाल करना है।
आप जिस भी Video में End Screens And Cards का इस्तेमाल करते हैं वह वीडियो जब भी किसी यूज़र के सामने आती है और वह इधर उसे वीडियो को पूरा देखा है तो वीडियो के आखिर में और End Screens And Cards के द्वारा लगाई गई वीडियो Suggestion मैं देखने लगती है जिस पर Click करके वह दूसरी वीडियो देख सकते हैं अगर उसको वह वीडियो पसंद आती है तो वह आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेंगे।
निष्कर्ष!
इस लेख का निष्कर्ष यह है कि अगर किसी युटयुबर्स को अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो वह इस लेख को ध्यान से पढ़ कर अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को आसानी से तेजी से बढ़ा सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए, अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।
FAQ
Qus. 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans. दोस्तों आपको 1000 सब्सक्राइबर पर एक भी रुपया नहीं मिलेंगे, क्योंकि 1000 सब्सक्राइबर के साथ आपको Last 365 दिन के अंदर 4000 घंटे की वॉच टाइम को पूरा करना पड़ेगा, या फिर आपको 90 दिन के अंदर 10 मिलियन व्यूज लाकर अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं।
Qus. यूट्यूब पर फ्री में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?
Ans. दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर फ्री में सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तब आपको
- रोजाना अपने यूट्यूब चैनल पर कम से कम एक वीडियो जरूर अपलोड करना है।
- आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना कम से कम एक शॉट वीडियो भी जरूर अपलोड करना चाहिए।
- और अपने सभी कंटेंट में अट्रैक्टिव थंबनेल जरूर लगाए
- और आप हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर हाई क्वालिटी कंटेंट ही अपलोड करें।
Qus. यह सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए फ्री में?
Ans. यूट्यूब पड़ेगा सब्सक्राइबर पूरा करने के लिए आपको लगातार वीडियो अपलोड करने हैं और 2 से 3 महीना तक सर्च वाले टॉपिक पर वीडियो बनाएं।
No comments:
Write comment