दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोन चोरी हो जाता है और हजार बार ढूंढने पर भी नहीं मिलता है। लेकिन अगर उसमें आपकी Sim Card लगी हो, और उसका फोन नंबर आपके पास हो तो आप उसकी सहायता से ही उसे फोन को खोज सकते हैं. क्योंकि ऐसे कई तरीके है जो कि मोबाइल नंबर से उसकी वास्तविक लोकेशन को पता कर सकते हैं।
अगर आप आसान शब्दों में समझे तो आप मोबाइल नंबर से ही अपने फोन की Location Track कर सकते हैं। वहीं अगर आपको कोई Unknown Number से बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है, ऐसे में आप उसे नंबर की लोकेशन को भी पता कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?
अगर आप मोबाइल नंबर से किसी फोन की लोकेशन पता करना चाहते हैं तो उसके लिए Google Find My Device की मदद ले सकते हो, लेकिन उसे फोन में इंटरनेट कनेक्शन On होना चाहिए और आपको उसे फोन में लोगों Email Id का पासवर्ड पता होना चाहिए, फिर आप उसे फोन की रियल लोकेशन पता कर सकते हैं। तुम मोबाइल नंबर से लोकेशन का पता कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
#1. सबसे पहले Google Find My Device की Official Website पर जाएं।
#2. अब यहां पर वह जीमेल आईडी डालें जो उसे फोन में लोगों है जिसकी लोकेशन आपको जानी है और फिर पासवर्ड डालकर जो उस फोन में login है। जिसकी लोकेशन आपको जानना है और फिर पासवर्ड डालकर Login हो जाएं।
Note:- अगर आपके उसे जीमेल आईडी में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप मोबाइल नंबर डालकर भी लॉगिन कर सकते हैं।
#3. अब थोड़ी देर इंतजार करें गूगल की यह एप्लीकेशन आपके फोन नंबर को ट्रैक करेगी और आपको लोकेशन दिखाएंगे कि आपका फोन इस समय कहां पर है। आप Google Map के माध्यम से आसानी से अपने फोन की Live Location देख पाओगे।
#4. अब आप Play Sound पर क्लिक करके उसे फोन की Ring को इस एप्लीकेशन के माध्यम से ऑन कर सकते हैं। इस प्रकार आप उस फोन क्यों हंसने से ढूंढ सकते हैं।
आप चाहे तो Secure Device पर क्लिक करके अपने फोन को लॉक भी कर सकते हो।
अगर आपके पास जीमेल आईडी का एक्सेस नहीं है तो किसी भी नंबर की लोकेशन पता करने के लिए आप Truecaller की मदद ले सकते हो।
Truecaller की मदद से नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?
Truecaller की मदद से आप किसी भी नंबर की लोकेशन पता कर सकते हो, लेकिन इस तरीके से आपको एग्जैक्ट लोकेशन पता नहीं चलती है।
Step 1. सबसे पहले आप अपने फोन में Truecaller App को ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
Step 2. अब Search Phone Number वाले बॉक्स में जिस भी नंबर की Location Track करना है वह एंटर करें, फिर सर्च आईकॉन पर क्लिक करें।
Step 3. आप थोड़ी लोडिंग के बाद आपको लोकेशन, एड्रेस, नाम इत्यादि जैसी सभी जानकारी दिख जाएंगे.
Step 4. अब यहां पर लोकेशन पर क्लिक करें और फिर Google Map पर Redirect कर दिए जाओगे।
Step 5. इसके बाद Direction पर क्लिक करें और आप आसानी से उसे फोन नंबर की लोकेशन गूगल मैप की सहायता से पहुंच सकते हैं।
दोस्तों इस तरह आप आसानी से जान सकते हैं हो कि वह नंबर कहां का है। बाकी इसके अलावा आप किसी भी मोबाइल की लोकेशन जानने के लिए गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं।
Google Map से किसी की भी लोकेशन कैसे पता करें?
अगर आप कहीं पर फंस चुके हैं और मोबाइल नंबर से लोकेशन के माध्यम से मदद बुलाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में Google Map के लोकेशन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो इस फीचर से आप किसी भी मोबाइल की रियल लोकेशन पता कर पाओगे।
- सबसे पहले आपने या जिस भी मोबाइल की लोकेशन पता करनी है. उसमें गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करें फिर उसके बाद राइट साइड में दिए गए Profile Icon पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद Location Sharing पर क्लिक करें, फिर यहां Share Location पर क्लिक करें।
- अब यहां Real Time Location में आपको “Until You Turn Off” चुने। फिर आप जिस लोकेशन को Email या WhatsApp के माध्यम से भेजना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें।
- अगर आप किसी दूसरे के फोन में या स्टेप को फॉलो कर रहे हैं तो अपने फोन को लोकेशन सेंड करें।
- फिर यहां पर Share पर क्लिक करें उसके बाद Send बटन पर टैप करें।
- अब इसके बाद आप Sms एप्लीकेशन पर Redirect हो जाओगे, उसके बाद इस तरह लाइव लोकेशन भेज दें।
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाली बेस्ट एप्लीकेशन
अगर आप Google Find My Device तथा Truecaller से मोबाइल नंबर की वास्तविक लोकेशन को पता करने में असमर्थ हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप नीचे दिए गए वेबसाइट एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Caller ID Name& Location
- Find My Device- Family Locator
- Mobile Number Location App
- Findandtrace.com
- Indiatrace.com
- Trace.bharatiyamobile.com
- Mobilenumbertracker.com
FAQ
Qus. मोबाइल की लाइव लोकेशन कैसे देखें?
Ans. मोबाइल की लाइव लोकेशन देखने के लिए आप गूगल मैप की मदद ले सकते हो जिस भी मोबाइल की लाइव लोकेशन देखनी है उसमें गूगल मैप ओपन करके Location Sharing ऑप्शन में जाकर अपने फोन के लाइव लोकेशन शेयर कर लेनी है फिर उसे लिंक के माध्यम से आप उसे फोन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं।
Qus. बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?
Ans. बैंड या स्विच ऑफ मोबाइल में अगर पहले से कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन ट्रैकिंग ऐप को इंस्टॉल नहीं किया गया है तो आप उसकी लाइफ या रियल लोकेशन पता नहीं कर सकते, लेकिन Google find My Device जैसे टूल की मदद से उसकी लास्ट लोकेशन पता कर सकते हैं।
Qus. गूगल मैप पर किसी का नंबर कैसे ट्रैक करें?
Ans. गूगल मैप पर किसी नंबर को सर्च करके उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं की जा सकती है लेकिन गूगल मैप के लोकेशन Sharing फीचर की मदद से आप किसी भी मोबाइल की लाइव लोकेशन को ट्रैक कर सकते हो।
Qus. नंबर से कैसे पता लगाएं कि वह कहां है?
Ans. Truecaller या Mobile Number Tracker जैसे टूल्स की मदद से आप नंबर की लोकेशन पता कर सकते हो, लेकिन लाइव या एग्जैक्ट लोकेशन पता नहीं की जा सकती है। उसके लिए आपको Find My Device जैसे टूल्स की मदद लेनी होगी।
Qus. फोन ट्रैक करने वाला ऐप कौन सा है?
Ans. फोन ट्रैक करने के लिए कई ऐसे एप्स मौजूद हैं, जिनमें Find My Device (एंड्रॉयड के लिए) और Find My iPhone (iphone के लिए) यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं इन एप्लीकेशन की मदद से आप चोरी हुए फोन की लोकेशन भी पता कर सकते हो और फोन लॉक करने डाटा डिलीट करने जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं।
Qus. व्हाट्सएप से लोकेशन कैसे पता करें?
Ans. व्हाट्सएप से लोकेशन पता करने के लिए आप व्हाट्सएप की लाइव लोकेशन फीचर की मदद ले सकते हो। आपको जिसकी भी लोकेशन पता करनी है उसको व्हाट्सएप पर अपने लाइव लोकेशन भेजने के लिए बोलना होगा फिर व्हाट्सएप चैट में ही आपको मैप का एक लिंक मिल जाएगा, उसे पर क्लिक करके आप उसे व्यक्ति की लाइव लोकेशन देख पाओगे।
Qus. पुलिस मोबाइल को ट्रैक कैसे करती है?
Ans. पुलिस मोबाइल को ट्रैक करने के लिए मोबाइल नेटवर्क और GPS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, जब मोबाइल ऑन होता है और नेटवर्क से जुड़ा होता है तो उसके सिंगल नजदीकी मोबाइल टावर से कनेक्ट होते हैं। फिर मोबाइल नेटवर्क कंपनी से मदद लेकर टावर की लोकेशन के हिसाब से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया जाता है।
Qus. क्या हम IMEI Number से मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं?
Ans. जी हां, IMEI Number से मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है लेकिन इसमें नेटवर्क प्रोवाइड जैसे जिओ एयरटेल की मदद लेनी पड़ती है इसीलिए यह काम सिर्फ Police कर सकते हैं कोई नॉर्मल व्यक्ति नहीं।
No comments:
Write comment