हम रोजाना Internet पर अपने होने वाले फ्रॉड से लोगों को पैसे कमाते और समय बर्बाद करते देखते रहते हैं और हमारा प्रयास रहता है कि लोगों को फ्रॉड से बचाए, इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट है जो झूठे दावे करके लोगों को आकर्षित करती है। उनका समय तथा पैसा बर्बाद करती है। ऐसे ही एक Website Bazartak Free Recharges के बारे में हम आपको बताएंगे।
अगर आपने भी यूट्यूब के माध्यम से Bazartak.Net वेबसाइट के बारे में सुना होगा और आप इसे ऑनलाइन इंस्टेंट लोन लेने का सपना देख रहे होंगे, या Free Recharge करने का सोच रहे हैं या फिर घर बैठे पैसे कमाने की नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो बेशक आप फ्रॉड में फंसे जा रहे हैं।
हम आपको आज की इस लेख में Bazartak Free Recharge Website की असलियत बताने जा रहे हैं। किस तरह या मात्र फ्रॉड तथा झूठे दावे करने वाली एक फर्जी वेबसाइट है।
Bazartak क्या है?
Bazartak एक ऐसी वेबसाइट है जिससे Wordpress सीएमएस पर बनाया गया है वर्डप्रेस एक एहसास कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है। जिसका उपयोग आमतौर पर आर्टिकल लिखने के लिए किया जाता है।
इस वेबसाइट को 13 जुलाई 2024 यानि इसी साल जुलाई के महीने में बनाया गया है। दोस्तों इतना ही नहीं इस वेबसाइट के बनाने वाले धोखेबाज होने का सबसे बड़ा सबूत यह है कि इसने इस वेबसाइट को बनाने के लिए Zox News WordPress Theme के Nulled free Version को डाउनलोड करके वेबसाइट बनाने में इस्तेमाल किया है।
असल में वर्डप्रेस एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम होता है जिस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग डोमेन और एक अच्छी सी वर्डप्रेस थीम की जरूरत होती है। Zox Themes खरीदने पर मिलती है। परंतु इन्हें Nulled Format मैं फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन Nulled Version का इस्तेमाल हमेशा गैर कान में लोग ही करते हैं।
घर यह तो वेबसाइट बनाने की विषय की चीज है या शायद आपको समझ में ना इसलिए हम आपको विस्तार से वह Froud or Scam के बारे में बताएंगे, जो यह वेबसाइट Bazartak लगातार कर रही है।
Bazartak Free Recharge Jio Truth Check
आपको बता दें कि Bazartak फिलहाल किसी भी तरह का फ्री रिचार्ज जिओ के लिए नहीं करवाता है।
अक्सर कई वेबसाइट और एप्स ऐसे फ्री रिचार्ज का दावा करते हैं। लेकिन यह दावा अक्सर गलत साबित होते हैं या तो आपको कोई ना कोई टास्क पूरा करना होता है या फिर रिचार्ज के रकम से कम पे करना होता है।
Bazartak Free Recharge Jio कैसे करें?
Bazartak Free Recharge के झंझट में पढ़ने से अच्छा है कि सीधे तौर पर ही रिचार्ज कर लिया जाए जिओ रिचार्ज कई तरीके से किया जा सकता है।
- Jio.com जिओ के आधिकारिक वेबसाइट https://www.jio.com/selfcare/recharge/mobility/ पर जाकर आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर डालकर और रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करके रिचार्ज कर सकते हैं।
- MyJio App: को अपने Phone में Download करके आप वहां से भी Recharge कर सकते हैं।
- आजकल Phonepe, Paytm, Google Pay जैसे कई सारे ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप्स है जहां से भी आप जियो रिचार्ज कर सकते हैं यह ऐप्स कई बार कैशबैक या डिस्काउंट भी देते हैं।
मोबाइल रिचार्ज करने वाली दुकानों से भी आप अपना जिओ नंबर पर रिचार्ज करवा सकते हैं।
Bazartak Jio Recharge Offers Truth
जिओ समय-समय पर अपना यूजर्स के लिए अच्छे ऑफर्स लेकर आता है इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आप जियो ऐप का आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे फ्री टाइप के नाम पर किसी भी तरह के झांसे में ना आए।
Bazartak : Free Recharge Froud
हमने इस वेबसाइट को बारिकी से अध्ययन किया और पाया कि सभी आर्टिकल फर्जी है लेकिन नौकरी से संबंधित फर्जी आर्टिकल की चर्चा हम आगे करेंगे, परंतु यहां पर कई सारे ऐसे आर्टिकल मौजूद है जो की काफी चर्चित आर्टिकल है।
इस वेबसाइट ने 30 सितंबर 2024 को एक आर्टिकल पब्लिश्ड किया जिसका टाइटल था HomeTop 10 highest Paying Work From Home Jobs in India” यह आर्टिकल अंग्रेजी भाषा में लिखा गया परंतु इसका थंबनेल फोटो हिंदी भाषा में तैयार किया गया इसका स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं।
थंबनेल फोटो में दावा किया गया है कि आपको “1199 का Free Recharge मिलेगा, Airtel और वोडाफोन नंबर पर साथिया लिखा है कि जल्दी करें ऑफर सीमित है।
थंबनेल देखकर के लोग लालच में ऐसी वेबसाइट पर आते हैं और अंदर कुछ और मिलता है। ऐसी वेबसाइट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा लिखे गए आर्टिकल होते हैं जिनका कोई महत्व नहीं होता है।
घर बैठे नौकरी के नाम पर फ्रॉड
अगर आप इस वेबसाइट को ओपन करके देखते हैं तो आपको इस पर लगातार एक ही प्रकार के आर्टिकल्स ज्यादा देखने को मिलते हैं। जैसे कि घर बैठे नौकरी कैसे पाएं, घर बैठे पैसे कैसे कमाए, फ्री रिचार्ज कैसे करें।
और इन आर्टिकल में आपको सलाह दी जाती है कि आप कैसे कढ़ाई बुनाई करने लग जाए टिफिन बनाने लग जाए।
यहां पर आपको ऑनलाइन किसी भी प्रकार की जॉब करने की नौकरी नहीं दी जाती है बल्कि फ्रॉड तरीके क्या अजब गजब घर से ही काम करने के सलाह दी जाती है।
पहली नजर में लोगों को पढ़कर लगता है कि शायद यह वेबसाइट उन्हें काम दिलाने में मदद कर सकती है किसी प्रकार की ऐसी नौकरी दे सकती है, जिससे वह घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है या आपको इस प्रकार के केवल मजाक किया आर्टिकल मिलेंगे, तथा हर आर्टिकल के टाइटल्स में आपके घर बैठे पैसे कमाने के तरीके इत्यादि लिखा मिल जाता है।
Instant Loan के नाम पर टाइम बर्बादी और फ्रॉड
Bazartak वेबसाइट पर एक ऑप्शन मिलता है Instant Loan यह वेबसाइट दावा करती है कि आप इस पर जानकारी भर के तत्काल 500 से ₹1500 तक लोन ले सकते हैं परंतु यह एक फ्रॉड और झूठा है।
हमने जांच की की और रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा रजिस्टर की गई एनबीएफसी में इस वेबसाइट Bazartak का नाम झूठा लेकिन हमने पाया किया वेबसाइट भारत सरकार के द्वारा किसी प्रकार की NBFC की तरह रजिस्टर नहीं है आणि या आपको किसी भी प्रकार के कभी भी लोन नहीं दे सकती आने की यह लोन देने का झूठा दावा करती है।
इतना ही नहीं अगर इनके लोन के फॉर्म भरकर सबमिट किया जाए, तो किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन सबमिट नहीं होती ना ही किसी प्रकार का लोन मिलता है बल्कि आप एक नए आर्टिकल पर पहुंच जाते हैं। आपको एडवाइजर दिखाई पड़ेंगे इन एडवाइजर को देखने भर के वेबसाइट की कमाई हो जाती है।
हालांकि किसी निजी जानकारी जैसे कि आपको नाम तथा फोन नंबर वेबसाइट ओनर के पास पहुंच जाता है। जिसका दुरुपयोग किया होता है और आपको आज टाइम कॉल आने लगते हैं।
Bazartak का सिद्धांत क्या है?
देखिए दोस्तों ऐसी वेबसाइट किसी न किसी उद्देश्य से बनाई जाती है और इनका मूल उद्देश्य पैसे कमाना होता है परंतु यह वेबसाइट गलत तरीके से दूसरों का समय बर्बाद करके और उनको ठक्कर पैसे कमाते हैं।
Bazartak वेबसाइट की ही बात करें तो वर्तमान में बेरोजगारी बहुत है और इसीलिए लोग नौकरी के तलाश किया करते हैं, Free Recharge कैसे करें। इस तरह का आर्टिकल लोग सर्च करते रहते हैं और इसी का मजबूरी का फायदा उठाकर इस जैसी तमाम वेबसाइट ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने आदि शब्दों को इस्तेमाल करके कई सारे आर्टिकल लिख डालते हैं।
गूगल पर नौकरी की तलाश करने वाला व्यक्ति ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाता है, हालांकि वेबसाइट पर जाने के बाद उसे नौकरी तो नहीं मिलती और नहीं पैसे कमाने का असली तरीके मिलते हैं परंतु वह उनके एडवाइजमेंट देखते रहता है जैसे आपने भी देखे होंगे।
दूसरा फ्रॉड ऐसी वेबसाइट Loan दिलाने का लालच देकर करती है, पैसों की जरूरत सभी को है और कई लोग दो ऑनलाइन लोन लेने की शौकीन से हो चुके हैं। रोजाना कई सारे ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं और आपने पर्सनल डिटेल्स इस पर सबमिट कर देते हैं।
बेशक उन्हें लोन तो नहीं मिलता परंतु अपने निजी जानकारी गैरों के साथ Share कर देते हैं हो सकता है उनकी बैंक में बड़ा पैसा की जरूरत गायब हो जाए।
आप ऐसी वेबसाइट पर जितना ज्यादा विकसित करेंगे उनकी उतनी ही कमाई बढ़ेगी।
Note:- दोस्तों आपसे एक ही रिक्वेस्ट है कि आप इस तरह के वेबसाइट के चक्कर में ना पड़े, जहां पर आपको बताया जाए फ्री रिचार्ज कैसे करें, घर बैठे नौकरी कैसे करें, लोन कैसे लें इत्यादि तरीके के आर्टिकल को पढ़ते रह जाएंगे, लेकिन कभी भी घर बैठे पैसे नहीं कमा पाएंगे। इसलिए समय बर्बाद मत करें असलम वेबसाइट के चक्कर में मत पड़ें।
निष्कर्ष!
इस आर्टिकल में हमने Bazartak वेबसाइट के झूठ का एनालिसिस किया है यह वेबसाइट पूरी तरह से फ्रॉड है और विश्वास करना है लायक नहीं है, Bazartak आपको किसी भी प्रकार की नौकरी तथा घर बैठे पैसे कमाने, Bazartak Free Recharge का जरिया नहीं दे सकती है और यह आपको कभी भी किसी भी प्रकार का लोन नहीं दे सकती उम्मीद करते हैं आपको जानकारी अच्छा लगे होंगे। इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
No comments:
Write comment